ETV Bharat / state

लखनऊ: बड़े टैक्स बकाएदारों के खिलाफ आरटीओ ने बनाया यह प्लान

राजधानी में अनगिनत गाड़ियां बिना टैक्स का भुगतान किए दौड़ रही हैं. इन बकाएदारों के खिलाफ आरटीओ ने एक प्लान बनाया है, ताकि बकाएदार अपना टैक्स भरें.

बिना टैक्स भरे सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियां.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी की सड़कों पर तमाम ऐसे वाहन स्वामी सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, जिन्होंने वर्षों से टैक्स नहीं जमा किया है. इसी कड़ी में संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों ने एक ऐसी योजना तैयार की है, जिससे वाहन स्वामी शर्मिंदा होकर टैक्स भरेंगे.

बड़े टैक्स बकाएदारों के खिलाफ आरटीओ ने बनाया प्लान.

दरअसल, संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों का यह प्लान है कि शहर के 10 बड़े टैक्स बकाएदारों का नाम आरटीओ कार्यालय की दीवार पर पेंट कराया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न पब्लिक प्लेस पर बकाएदारों के नामों का प्रचार-प्रसार किया जाए. अधिकारियों को उम्मीद है कि अपने नाम का प्रचार-प्रसार देख बकाएदार शर्माएंगे तो टैक्स जरूर जमा करने आएंगे. अगर वह टैक्स नहीं जमा करते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

10 बड़े बकाएदारों की सूची

  • यूपी 32 डीएन 4410, रूपेंद्र कुमार यादव के नाम से गाड़ी दर्ज है. इन पर छह लाख 58 हजार 746 रुपये बकाया है.
  • यूपी 32 सीएम 5668, डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नाम की फर्म पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 48 लाख 92 हजार 93 रुपये बकाया है.
  • यूपी 32 सीएम 5664, यह गाड़ी भी डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नाम की फर्म पर दर्ज है. इन पर 48 लाख 92 हजार 203 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 सी जेड 7293, परमानंद के नाम गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 88 हजार 56 लाख 356 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 सीएन 5396, महेंद्र कौर के नाम गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 60 हजार 879 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 जेड 3899, रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर गाड़ी दरेज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 जेड 1096, राम कृष्ण शुक्ला एंड अदर्स के नाम गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54, 724 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 सीएन 2236, जगत स्वरूप के नाम पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 सीएन 2070, ओम प्रकाश सिंह के नाम पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 बीएन 4620, शीला अवस्थी के नाम पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.

बकायदारों की सूची बनाई गई है. बकायदारों को नोटिस भेजा गया है. 10 बड़े बकायदारों की सूची बनाई गई है और कार्यालय के बाहर उनके नाम लिखवाए जाएंगे. साथ ही जगह-जगह बकायदारों के नामों का प्रचार करवाऊंगा, ताकि वह जल्द अपना टैक्स जमा करें.
संजय तिवारी, एआरटीओ

लखनऊ: राजधानी की सड़कों पर तमाम ऐसे वाहन स्वामी सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, जिन्होंने वर्षों से टैक्स नहीं जमा किया है. इसी कड़ी में संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों ने एक ऐसी योजना तैयार की है, जिससे वाहन स्वामी शर्मिंदा होकर टैक्स भरेंगे.

बड़े टैक्स बकाएदारों के खिलाफ आरटीओ ने बनाया प्लान.

दरअसल, संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों का यह प्लान है कि शहर के 10 बड़े टैक्स बकाएदारों का नाम आरटीओ कार्यालय की दीवार पर पेंट कराया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न पब्लिक प्लेस पर बकाएदारों के नामों का प्रचार-प्रसार किया जाए. अधिकारियों को उम्मीद है कि अपने नाम का प्रचार-प्रसार देख बकाएदार शर्माएंगे तो टैक्स जरूर जमा करने आएंगे. अगर वह टैक्स नहीं जमा करते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.

10 बड़े बकाएदारों की सूची

  • यूपी 32 डीएन 4410, रूपेंद्र कुमार यादव के नाम से गाड़ी दर्ज है. इन पर छह लाख 58 हजार 746 रुपये बकाया है.
  • यूपी 32 सीएम 5668, डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नाम की फर्म पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 48 लाख 92 हजार 93 रुपये बकाया है.
  • यूपी 32 सीएम 5664, यह गाड़ी भी डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नाम की फर्म पर दर्ज है. इन पर 48 लाख 92 हजार 203 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 सी जेड 7293, परमानंद के नाम गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 88 हजार 56 लाख 356 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 सीएन 5396, महेंद्र कौर के नाम गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 60 हजार 879 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 जेड 3899, रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर गाड़ी दरेज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 जेड 1096, राम कृष्ण शुक्ला एंड अदर्स के नाम गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54, 724 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 सीएन 2236, जगत स्वरूप के नाम पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 सीएन 2070, ओम प्रकाश सिंह के नाम पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.
  • यूपी 32 बीएन 4620, शीला अवस्थी के नाम पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.

बकायदारों की सूची बनाई गई है. बकायदारों को नोटिस भेजा गया है. 10 बड़े बकायदारों की सूची बनाई गई है और कार्यालय के बाहर उनके नाम लिखवाए जाएंगे. साथ ही जगह-जगह बकायदारों के नामों का प्रचार करवाऊंगा, ताकि वह जल्द अपना टैक्स जमा करें.
संजय तिवारी, एआरटीओ

Intro:बड़े टैक्स बकायेदारों को शर्मिंदा करने का आरटीओ का प्लान, शर्माएंगे तो जमा करेंगे टैक्स

note: एआरटीओ संजय तिवारी की बाइट रैप से भेजी है। धन्यवाद सर।

स्लग:up_luc_02_rto_10 tax payers on board_byte a.r.t.o नाम से।

लखनऊ। शहर की सड़कों पर तमाम ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं जिनका वर्षों से टैक्स नहीं जमा है। बिना टैक्स का भुगतान किए ही वाहन स्वामी सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। अब अगर वे टैक्स नहीं जमा करते हैं तो उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी। दरअसल, संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों का यह प्लान है कि शहर के 10 बड़े टैक्स बकायेदारों का नाम आरटीओ कार्यालय की दीवार पर पेंट कराया जाए। इसके अलावा विभिन्न पब्लिक प्लेस पर इनके नामों का प्रचार-प्रसार किया जाए। अधिकारियों को उम्मीद है कि अपने नाम का प्रचार प्रसार देख बकाएदार शर्माएंगे तो फिर टैक्स जरूर जमा करने आएंगे।


Body:आरटीओ कार्यालय की तरफ से शहर के 10 बड़े बकायेदारों की लिस्ट तैयार की गई है। इस लिस्ट में जो 10 बकाएदार हैं उन पर कई लाख से ऊपर का टैक्स बकाया है। इनमें यूपी 32 डीएन 4410 रूपेंद्र कुमार यादव के नाम से गाड़ी दर्ज है। इन पर 6,58,746 लाख, यूपी 32 सीएम 5668 डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नाम की फर्म पर है। इस पर 4,89,2093 लाख, यूपी 32 सीएम 5664 यह भी इसी फर्म के नाम पर दर्ज है। इस पर भी 4,89,203 लाख, यूपी 32 सी जेड 7293 परमानंद पर 4,88,356 लाख, यूपी 32 सीएन 5396 महेंद्र कौर पर 4,60,879 लाख, यूपी 32 जेड 3899 रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड पर 4,54,724 लाख, यूपी 32 जेड 1096 राम कृष्ण शुक्ला एंड अदर्स पर 4,54,724 लाख, यूपी 32 सीएन 2236 जगत स्वरूप पर 4,54,724 लाख, यूपी 32 सीएन 2070 ओम प्रकाश सिंह पर 4,54,724 लाख, यूपी 32 बीएन 4620 शीला अवस्थी के नाम पर 4,54,724 लाख का बकाया है। आरटीओ कार्यालय में इन सभी के वाहन दर्ज हैं। ये सभी आरटीओ कार्यालय के बड़े बकायेदारों की श्रेणी में आते हैं। जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। इन सभी के नाम वॉल पेंट कराए जाएंगे और विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यम से इनका प्रचार किया जाएगा।

बाइट: संजय तिवारी, एआरटीओ, प्रशासन, लखनऊ

आरटीओ कार्यालय में कई सालों से तमाम बकायेदारों ने अपना टैक्स जमा नहीं किया है। 10 बकायेदारों के नाम चिन्हित किए गए हैं। इन सभी के नाम आरटीओ कार्यालय में पेंट कराए जाएंगे, साथ ही इन नामों का प्रचार प्रसार किया जाएगा, जिससे यह शीघ्र अपना टैक्स जमा कर दें। यह बड़े बकायेदारों की सूची में हैं। इन पर लाखों रुपए का टैक्स बकाया है। अगर टैक्स नहीं जमा करते हैं तो विधिक कार्यवाही की जाएगी।


Conclusion:यह तो सिर्फ 10 बड़े बकायेदारों की सूची है। आरटीओ के छोटे और बड़े करोड़ों रुपए के टैक्स बकाएदार बिना टैक्स चुकाए ही शहर में वाहन चला रहे हैं। व्यवसायिक वाहन भी धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं, लेकिन चेकिंग में ऐसे वाहन प्रवर्तन दस्तों के हाथ ही नहीं लगते हैं, यह सोचने वाली बात है। हालांकि अब आरटीओ कार्यालय की सख्ती के बाद शायद यह बड़े और छोटे बकाएदार जागें और अपना टैक्स समय पर जमा करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.