लखनऊ: राजधानी की सड़कों पर तमाम ऐसे वाहन स्वामी सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, जिन्होंने वर्षों से टैक्स नहीं जमा किया है. इसी कड़ी में संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों ने एक ऐसी योजना तैयार की है, जिससे वाहन स्वामी शर्मिंदा होकर टैक्स भरेंगे.
दरअसल, संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों का यह प्लान है कि शहर के 10 बड़े टैक्स बकाएदारों का नाम आरटीओ कार्यालय की दीवार पर पेंट कराया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न पब्लिक प्लेस पर बकाएदारों के नामों का प्रचार-प्रसार किया जाए. अधिकारियों को उम्मीद है कि अपने नाम का प्रचार-प्रसार देख बकाएदार शर्माएंगे तो टैक्स जरूर जमा करने आएंगे. अगर वह टैक्स नहीं जमा करते हैं तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.
10 बड़े बकाएदारों की सूची
- यूपी 32 डीएन 4410, रूपेंद्र कुमार यादव के नाम से गाड़ी दर्ज है. इन पर छह लाख 58 हजार 746 रुपये बकाया है.
- यूपी 32 सीएम 5668, डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नाम की फर्म पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 48 लाख 92 हजार 93 रुपये बकाया है.
- यूपी 32 सीएम 5664, यह गाड़ी भी डीएस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नाम की फर्म पर दर्ज है. इन पर 48 लाख 92 हजार 203 रुपये बकाया हैं.
- यूपी 32 सी जेड 7293, परमानंद के नाम गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 88 हजार 56 लाख 356 रुपये बकाया हैं.
- यूपी 32 सीएन 5396, महेंद्र कौर के नाम गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 60 हजार 879 रुपये बकाया हैं.
- यूपी 32 जेड 3899, रोडलाइंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर गाड़ी दरेज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.
- यूपी 32 जेड 1096, राम कृष्ण शुक्ला एंड अदर्स के नाम गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54, 724 रुपये बकाया हैं.
- यूपी 32 सीएन 2236, जगत स्वरूप के नाम पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.
- यूपी 32 सीएन 2070, ओम प्रकाश सिंह के नाम पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.
- यूपी 32 बीएन 4620, शीला अवस्थी के नाम पर गाड़ी दर्ज है. इन पर 4 लाख 54 हजार 724 रुपये बकाया हैं.
बकायदारों की सूची बनाई गई है. बकायदारों को नोटिस भेजा गया है. 10 बड़े बकायदारों की सूची बनाई गई है और कार्यालय के बाहर उनके नाम लिखवाए जाएंगे. साथ ही जगह-जगह बकायदारों के नामों का प्रचार करवाऊंगा, ताकि वह जल्द अपना टैक्स जमा करें.
संजय तिवारी, एआरटीओ