ETV Bharat / state

सूचना आयुक्त बोले, योगी नहीं, मुलायम और अखिलेश की मांगिए सूचना, कार्रवाई की मांग - RTI on cm yogi case

आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने एसपी सिद्धार्थनगर से सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. का आरोप है कि सीएम योगी के खिलाफ दर्ज मुकदमों और मुकदमा वापसी की सूचना मांगने पर सूचना आयुक्त सुभाष सिंह ने दूर्व्यवहार किया

आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर
आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:34 PM IST

लखनऊ : आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने एसपी सिद्धार्थनगर से सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि डॉ. नूतन ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्ज मुकदमों और मुकदमा वापसी की सूचना मांगी थी. 27 जुलाई को नूतन ठाकुर के प्रतिनिधि दीपक कुमार आयोग के समक्ष उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि सूचना आयुक्त सुभाष सिंह से मांगी गई सूचना देखते ही वह नाराज हो गए और उन्होंने ऐसी भावभंगिमा बना ली जैसे वे दीपक कुमार को मारेंगे.

आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भेजी शिकायत में कहा कि सूचना आयुक्त ने नाराज होकर कहा "इन लोगों के पास और कोई काम नहीं है, यही लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हो गए हैं, ये उनकी सूचना क्यों मांगते हैं? उन्होंने कहा कि इनके दिमाग में कीड़ा काटता रहता है. यदि सूचना मांगनी ही है तो वे जब मुलायम सिंह या अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते कितने आतंकवादी के मुकदमे वापस लिए गए, उसकी सूचना मांगे."

इसे भी पढ़ें- मालिनी अवस्थी के सेल्फी वाले ट्वीट पर उठा सवाल, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत

नूतन ने सुभाष सिंह के आचरण को अनुचित और आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ आरटीआई एक्ट की धारा 17 में कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की है.

लखनऊ : आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने एसपी सिद्धार्थनगर से सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि डॉ. नूतन ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्ज मुकदमों और मुकदमा वापसी की सूचना मांगी थी. 27 जुलाई को नूतन ठाकुर के प्रतिनिधि दीपक कुमार आयोग के समक्ष उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि सूचना आयुक्त सुभाष सिंह से मांगी गई सूचना देखते ही वह नाराज हो गए और उन्होंने ऐसी भावभंगिमा बना ली जैसे वे दीपक कुमार को मारेंगे.

आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भेजी शिकायत में कहा कि सूचना आयुक्त ने नाराज होकर कहा "इन लोगों के पास और कोई काम नहीं है, यही लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हो गए हैं, ये उनकी सूचना क्यों मांगते हैं? उन्होंने कहा कि इनके दिमाग में कीड़ा काटता रहता है. यदि सूचना मांगनी ही है तो वे जब मुलायम सिंह या अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते कितने आतंकवादी के मुकदमे वापस लिए गए, उसकी सूचना मांगे."

इसे भी पढ़ें- मालिनी अवस्थी के सेल्फी वाले ट्वीट पर उठा सवाल, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की शिकायत

नूतन ने सुभाष सिंह के आचरण को अनुचित और आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ आरटीआई एक्ट की धारा 17 में कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.