लखनऊ: पिता के निधन के बावजूद कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए गठित टीम -11 के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक करते रहने और लॉकडाउन का अनुपालन करने के लिए अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर ओर प्रशंसा हो रही है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इस मौके पर कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.
आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र में लिखा है कि आज पूज्य पिताजी के गोलोक गमन का समाचार मिला. परमात्मा उनको अपने साथ सायुज्य प्रदान करें. परिवार के संस्कारों के परिणाम स्वरूप आपको भी आध्यात्मिक मार्ग पर चलने का सदभाग्य मिला. यह सब उनके पुण्य का सुफल ही है.
डॉ कृष्ण गोपाल लिखते हैं कि इस कठिन घड़ी में भी आपने जिस कठोर संयम का परिचय दिया है. वह एक ओर राष्ट्रीय और सामाजिक कर्तव्य बोध का परिचायक है. वहीं दूसरी ओर उनके योगमय जीवन की साधना की फलश्रुति को भी प्रकट करता है. 23 करोड़ लोगों के अभिभावक स्वरूप राजधर्म की सुंदर अनुकरणीय प्रस्तुति आपने की है. ईश्वर सर्वरूप से सफलता प्रदान करे और अपना राज्य और देश निश्चित ही वर्तमान संकट से सकुशल बाहर आ जाए. यही उन पवित्र आत्मा को हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी. प्रभु शांति दें, शक्ति दें, आशीर्वाद दें.
दत्तात्रेय होसबाले ने जाहिर किया दुख
वहीं दत्तात्रेय होसबाले ने लिखा है कि श्रध्देय महाराज जी को मेरे दुखी मन की सांत्वनाएं पहुंचाइए. वैसे तो वह एक सन्यासी हैं. इन व्यक्तिगत संकटों के दुख से वे परे हैं, लेकिन जन्मदाता का वियोग एक बड़ी क्षति है. कर्तव्य व नियमों से आबद्ध होकर अंत क्रिया में नहीं जाने का निर्णय किया है. यह सर्वदा श्रेष्ठ प्रेरणादायी उदाहरण बना रहेगा. दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें सद्गति प्रदान करें.
-
उप्र के नागरिक होने के नाते,इस विपदकाल में अपने मु०मंत्री @myogiadityanath द्वारा दिखाए गए अप्रतिम धैर्य व उत्तरदायित्व बोध पर मुझे व 21 Cr प्रदेशवासियों को गर्व है ! चाहे पूर्वाश्रम के ही हों पिता,पिता होते हैं ! ईश्वर आपके पिता को अपने चरणों में स्थान दे व परिजनों को धैर्य दे🙏 pic.twitter.com/wLZy9IBcXL
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उप्र के नागरिक होने के नाते,इस विपदकाल में अपने मु०मंत्री @myogiadityanath द्वारा दिखाए गए अप्रतिम धैर्य व उत्तरदायित्व बोध पर मुझे व 21 Cr प्रदेशवासियों को गर्व है ! चाहे पूर्वाश्रम के ही हों पिता,पिता होते हैं ! ईश्वर आपके पिता को अपने चरणों में स्थान दे व परिजनों को धैर्य दे🙏 pic.twitter.com/wLZy9IBcXL
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 20, 2020उप्र के नागरिक होने के नाते,इस विपदकाल में अपने मु०मंत्री @myogiadityanath द्वारा दिखाए गए अप्रतिम धैर्य व उत्तरदायित्व बोध पर मुझे व 21 Cr प्रदेशवासियों को गर्व है ! चाहे पूर्वाश्रम के ही हों पिता,पिता होते हैं ! ईश्वर आपके पिता को अपने चरणों में स्थान दे व परिजनों को धैर्य दे🙏 pic.twitter.com/wLZy9IBcXL
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 20, 2020
कवि कुमार विश्वास ने कहा सीएम योगी पर मुझे गर्व है
कवि कुमार विश्वास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम की सराहना की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नागरिक होने के नाते इस विपद काल में अपने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिखाए गए अप्रतिम धैर्य व उत्तरदायित्व बोध पर मुझे व 23 करोड़ प्रदेशवासियों को गर्व है. चाहे वह पूर्व आश्रम के ही हो किंतु पिता तो पिता ही होते हैं. ईश्वर आपके पिता को अपने चरणों में स्थान दे और आपके परिजनों को इस शोकाकुल समय में धैर्य प्रदान करें.