ETV Bharat / state

इंद्रेश कुमार के दारुल उलूम जाने पर लखनऊ के उलेमा खफा - यूपी न्यूज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार दारुल उलूम पहुंचे थे. उन्होंने मौलाना अबुल कासिम नोमानी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही देश भर से अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.

इंद्रेश कुमार के दारुल उलूम जाने पर उलमा ने दी हिदायत.
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 8:20 PM IST

लखनऊ: आरएसएस के बड़े नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार गुरुवार को दारुल उलूम देवबंद के दौरे पर आए थे. राजधानी के काजी-ए-शहर मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने इस पर ऐतराज जताया है. उनका कहना है कि खाली आने-जाने से या फिर जुबानी बयानबाजी से कुछ हल नहीं होने वाला है.

फरंगी महली मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने मीडिया से की बात.

खाली आने-जाने से कुछ हल नहीं होने वाला है. मुसलमानों को जो परेशानियां हैं अगर उनपर अमल किया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा. सिर्फ दारुल उलूम देवबंद जाने से यह नहीं माना जा सकता कि मुसलमानों के लिए संघ के कदम आगे बढ़ रहे हैं. जनता को दिखाई देना चाहिए कि उनके लिए कोई फायदेमंद बातचीत हुई. तब इस मुलाकात को बेहतर ठहराया जा सकता है.

-मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली, काजी ए शहर

लखनऊ: आरएसएस के बड़े नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार गुरुवार को दारुल उलूम देवबंद के दौरे पर आए थे. राजधानी के काजी-ए-शहर मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने इस पर ऐतराज जताया है. उनका कहना है कि खाली आने-जाने से या फिर जुबानी बयानबाजी से कुछ हल नहीं होने वाला है.

फरंगी महली मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने मीडिया से की बात.

खाली आने-जाने से कुछ हल नहीं होने वाला है. मुसलमानों को जो परेशानियां हैं अगर उनपर अमल किया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा. सिर्फ दारुल उलूम देवबंद जाने से यह नहीं माना जा सकता कि मुसलमानों के लिए संघ के कदम आगे बढ़ रहे हैं. जनता को दिखाई देना चाहिए कि उनके लिए कोई फायदेमंद बातचीत हुई. तब इस मुलाकात को बेहतर ठहराया जा सकता है.

-मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली, काजी ए शहर

Intro:आरएसएस के बड़े नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार के गुरुवार को दारुल उलूम देवबंद के दौरे पर लखनऊ के क़ाज़ी ए शहर मुफ़्ती अबुल इरफान मियां ने ऐतराज़ जताया है।


Body:क़ाज़ी ए शहर मुफ़्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली का कहना है कि खाली आने जाने से या फिर ज़बानी बयानबाज़ी से कुछ हल नही होने वाला, फरंगी महली का मानना है कि मुसलमानों को जो परेशानियां है अगर उनपर अमल किया जाए तो चाहे संघ का कोई नेता मिलने आये या न आये उससे फर्क नही पड़ता असल फर्क पड़ेगा जब मुसलमानो के लिए ज़मीनी सतह पर काम होगा। इसी के साथ फरंगी महली ने आगे कहा कि सिर्फ दारुल उलूम देवबंद जाने से यह नही माना जा सकता कि मुसलमानों के लिए संघ के कदम आगे बढ़ रहे है उनका कहना है कि जनता को दिखाई देना चाहिए कि उनके लिए कोई फायदेमंद बातचीत हुई तब इस मुलाकात को बेहतर ठहराया जा सकता है वरना जंगल में मोर नाचने वाली कहावत होगी।

बाइट- मुफ़्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली, क़ाज़ी ए शहर


Conclusion:आपको बताते चलें कि गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने दारुल उलूम पहुँच कर मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी से मुलाकात की थी जिसके बाद से ही देश भर से अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.