लखनऊ: आरएसएस के बड़े नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार गुरुवार को दारुल उलूम देवबंद के दौरे पर आए थे. राजधानी के काजी-ए-शहर मुफ्ती अबुल इरफान मियां ने इस पर ऐतराज जताया है. उनका कहना है कि खाली आने-जाने से या फिर जुबानी बयानबाजी से कुछ हल नहीं होने वाला है.
खाली आने-जाने से कुछ हल नहीं होने वाला है. मुसलमानों को जो परेशानियां हैं अगर उनपर अमल किया जाए तो ज्यादा अच्छा होगा. सिर्फ दारुल उलूम देवबंद जाने से यह नहीं माना जा सकता कि मुसलमानों के लिए संघ के कदम आगे बढ़ रहे हैं. जनता को दिखाई देना चाहिए कि उनके लिए कोई फायदेमंद बातचीत हुई. तब इस मुलाकात को बेहतर ठहराया जा सकता है.
-मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी महली, काजी ए शहर