ETV Bharat / state

ऑपर्रेशन नारकोस से आरपीएफ का ड्रग्स तस्करों पर प्रहार, अब तक 1000 किए गिरफ्तार

बाबू जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के मामलों पर चर्चा की गई. इस दौरान आरपीएफ की ओर से ऑपरेशन नारकोस की सफलता और जरूरत के बाबत जानकारी

c
c
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 7:51 PM IST

लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस व नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ मंगलवार को बाबू जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. इसका विषय था ड्रग्स और अपराध. कार्यशाला में देश भर से आरपीएफ के 400 अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. जिनमें से 250 ऑनलाइन मोड के माध्यम से और बाकी जेआर आरपीएफ अकादमी लखनऊ में कैंपस मोड के माध्यम से शामिल हुए. कार्यशाला के दौरान जानकारी दी गई कि आरपीएफ ने छापेमारी कर पिछले साल ₹80 करोड़ के नशीले पदार्थों के साथ एक हजार से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

आरपीएफ का ऑपर्रेशन नारकोस.
आरपीएफ का ऑपर्रेशन नारकोस.
यूएनओडीसी (United Nations Office on Drugs and Crime) के सलाहकार जयंत मिश्रा ने दवा व्यापार में हालिया रुझानों और विकास पर अपनी बात रखी. आईजी आरपीएफ मुख्यालय सुमति शांडिल्य ने देश में नशीली दवाओं के प्रवर्तन में आरपीएफ की तरफ से निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे देशभर में विभिन्न रूट पर 68 हजार किलोमीटर के नेटवर्क में फैली हुई है और एनडीपीएस पदार्थों की अवैध तस्करी में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. वर्ष 2003 में यात्री सुरक्षा और यात्री क्षेत्रों की सुरक्षा को शामिल करने के लिए आरपीएफ के कानूनी जनादेश का विस्तार किया गया. आरपीएफ ने रेलवे नेटवर्क पर नशीली दवाओं की तस्करी के खतरे से निपटने के लिए ऑपर्रेशन नारकोस शुरू किया है. पिछले वर्ष 80 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के एनडीपीएस पदार्थों की जब्ती के साथ 1000 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया है.



संरक्षा टीम का ट्रैक और रात्रि पेट्रोलिंग पर जोर

सुरक्षित रेल संचालन को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों ने सघन रात्रिकालीन फूट प्लेटिंग, रेलवे ट्रैक की रात्रि पेट्रोलिंग किए जाने को लेकर संरक्षा ऑडिट टीम ने जोर दिया. तटीय रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी पीसी साहू, मुख्य यातायात योजना प्रबंधक शम्स हमीद के अलावा लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार, एडीआरएम इंफ्रा संजय यादव, एडीआरएम (परिचालन) विक्रम कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी संजीव शर्मा के साथ संरक्षा आडिट टीम ने विभिन्न पहलुओं और बिंदुओं पर विचार रखे व जानकारी साझा की.


यह भी पढ़ें : UP Power Corporation : बिजली मित्र उजागर कर रहे चोरी के मामले, अब तक धरे गए 2800 लोग

लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस व नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ मंगलवार को बाबू जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई. इसका विषय था ड्रग्स और अपराध. कार्यशाला में देश भर से आरपीएफ के 400 अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. जिनमें से 250 ऑनलाइन मोड के माध्यम से और बाकी जेआर आरपीएफ अकादमी लखनऊ में कैंपस मोड के माध्यम से शामिल हुए. कार्यशाला के दौरान जानकारी दी गई कि आरपीएफ ने छापेमारी कर पिछले साल ₹80 करोड़ के नशीले पदार्थों के साथ एक हजार से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

आरपीएफ का ऑपर्रेशन नारकोस.
आरपीएफ का ऑपर्रेशन नारकोस.
यूएनओडीसी (United Nations Office on Drugs and Crime) के सलाहकार जयंत मिश्रा ने दवा व्यापार में हालिया रुझानों और विकास पर अपनी बात रखी. आईजी आरपीएफ मुख्यालय सुमति शांडिल्य ने देश में नशीली दवाओं के प्रवर्तन में आरपीएफ की तरफ से निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे देशभर में विभिन्न रूट पर 68 हजार किलोमीटर के नेटवर्क में फैली हुई है और एनडीपीएस पदार्थों की अवैध तस्करी में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. वर्ष 2003 में यात्री सुरक्षा और यात्री क्षेत्रों की सुरक्षा को शामिल करने के लिए आरपीएफ के कानूनी जनादेश का विस्तार किया गया. आरपीएफ ने रेलवे नेटवर्क पर नशीली दवाओं की तस्करी के खतरे से निपटने के लिए ऑपर्रेशन नारकोस शुरू किया है. पिछले वर्ष 80 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के एनडीपीएस पदार्थों की जब्ती के साथ 1000 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया है.



संरक्षा टीम का ट्रैक और रात्रि पेट्रोलिंग पर जोर

सुरक्षित रेल संचालन को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों ने सघन रात्रिकालीन फूट प्लेटिंग, रेलवे ट्रैक की रात्रि पेट्रोलिंग किए जाने को लेकर संरक्षा ऑडिट टीम ने जोर दिया. तटीय रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी पीसी साहू, मुख्य यातायात योजना प्रबंधक शम्स हमीद के अलावा लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार, एडीआरएम इंफ्रा संजय यादव, एडीआरएम (परिचालन) विक्रम कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी संजीव शर्मा के साथ संरक्षा आडिट टीम ने विभिन्न पहलुओं और बिंदुओं पर विचार रखे व जानकारी साझा की.


यह भी पढ़ें : UP Power Corporation : बिजली मित्र उजागर कर रहे चोरी के मामले, अब तक धरे गए 2800 लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.