लखनऊ: आठवीं मोहर्रम के अवसर पर बुधवार शाम 7.30 बजे दरियावाली मस्जिद से गुफरानमाब इमामबाड़ा चौक तक जुलूस की शुरुआत से समाप्ति तक यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी. डीसीपी यातायात आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए लखनऊ में मोहर्रम पर रूट डायवर्जन (Route diversion on Muharram in Lucknow) किया गया है.
इन मार्गों में रहेगा डाइवर्जन:
- सीतापुर रोड की ओर से आने वाले बड़े / छोटे वाहन व रोडवेज बस डालीगंज रेलवे कासिंग से पक्का पुल होते हुये पक्का पुल, जिन्नातों वाली मस्जिद एवं बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग / ओवरब्रिज से कपूरथला, आईटी चौराहा होते हुए जाएंगे.
- हरदोई रोड की तरफ से आने वाले बड़े वाहन / रोडवेज बस चौक की तरफ नहीं आ सकेंगे बल्कि यह वाहन बालागंज चौराहे से दाहिने कैम्पवेल रोड होकर जा सकेंगे.
- हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन कोनेश्वर चौराहे से चौक, मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह यातायात घंटाघर दुर्गा देवी मार्ग तिराहे से बायें बन्धा रोड कुडियाघाट से दाहिने नया पुल होकर जायेंगे.
- कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेगा. यह वाहन डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला, मड़ियांव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
- तिराहा शहमीना रोड से जिन्नातों वाली मस्जिद, पक्कापुल होकर बड़े इमाम बाड़े की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा / डालीगंज पुल होते हुए जायेंगे.
- कैसरबाग से हरदोई रोड की जाने वाले बड़े वाहन/रोडवेज बस पुक्का पुल मेडिकल क्रॉस की ओर नहीं जा सकेंगी बल्कि यह वाहन डालीगंज पुल से दाहिने आईटी, मडियाव, दुबग्गा होकर बाई पास होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- चौक चौराहा से खुनखुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य ट्रैफिक नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी) एवं मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक चौक चौराहे कोनेश्वर होते हुये जायेगा.
- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई ट्रैफिक नीबू पार्क तिराहा एवं नक्खास (विक्टोरिया स्ट्रीट) की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक मेडिकल कालेज चौराहा / चौक से अपने गन्तव्य को ओर जा सकेगा.
- मेडिकल कालेज चौराहे से सामान्य ट्रैफिक मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक शाहमीना तिराहा या रकाबगंज पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य ट्रैफिक नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक रकाबगंज पुल/बाजार खाला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे से सामान्य ट्रैफिक विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक मेडिकल कालेज रकाबगंज पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- पक्कापुल खदरा साईड तिराहे से सभी प्रकार के वाहन पक्का पुल जिन्नातों वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़े की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह वाहन बन्धा रोड नये पुल होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- कुड़िया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढ़ाल) से नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट चौकी) की ओर ट्रैफिक नहीं आ सकेगा. यह ट्रैफिक बन्धा रोड या नये ओवर ब्रिज होते होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- घण्टाघर (दुर्गा देवी मार्ग) तिराहे से सामान्य ट्रैफिक नींबू पार्क या बड़े इमामबाडे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक कोनेश्वर या घंटाघर दुर्गा देवी मार्ग तिराहे से बायें बन्धा रोड कुडियाघाट से दाहिने नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- अकबरी गेट/मेफेयर तिराहा (चौक) से मेडिकल कास चौराहा के मध्य सामान्य ट्रैफिक प्रतिबन्धित रहेगा.
- दरियावाली मस्जिद (जिन्नातों वाली मस्जिद) से पक्का पुल वाया नींबू पार्क, फूल मण्डी, कमला नेहरू क्रासिंग गुफरानमाब इमामबाड़ा के मध्य जूलूस वाले मार्ग पर सामान्य ट्रैफिक का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
ये भी पढ़ें- Crime News : लखनऊ में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार