ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री से रोटरी इण्टरनेशनल के अध्यक्ष ने की भेंट, राज्य के विकास में योगदान की इच्छा जताई

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से रोटरी इण्टरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता ने भेंट की. इस मौके पर शेखर मेहता ने राज्य के विकास में योगदान की इच्छा जताई.

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 4:32 AM IST

मुख्यमंत्री से रोटरी इण्टरनेशनल के अध्यक्ष ने की भेंट
मुख्यमंत्री से रोटरी इण्टरनेशनल के अध्यक्ष ने की भेंट

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता ने भेंट की. इस अवसर पर शेखर मेहता ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, टेलीमेडिसिन, सिंचाई आदि क्षेत्रों में कार्य करने की इच्छा जतायी. मुख्यमंत्री ने रोटरी इंटरनेशनल की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह संस्था विभिन्न क्षेत्रों और सामाजिक कार्यों में सक्रियता से योगदान कर रही है. प्रदेश की चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं तथा शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में रोटरी इंटरनेशनल की इस पहल से मदद मिलेगी. जेई,एईएस के विरुद्ध लड़ाई में रोटरी इंटरनेशनल ने सराहनीय योगदान किया है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व की भांति इस संस्था के सामाजिक और रचनात्मक कार्यों से प्रदेश को भविष्य में भी लाभ मिलता रहेगा.

रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. अवस्थापना सुविधाओं का विकास हुआ है. चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी इंटरनेशनल प्रदेश के विकास की इस यात्रा में सदैव सहभागी रहेगा. इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चन्द्र द्विवेदी, रोटरी इण्टरनेशनल के स्थानीय प्रतिनिधि अरविन्द विक्रम चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

क्या है रोटरी इंटरनेशनल

रोटरी इंटरनेशनल रोटरी क्लबों का संगठन है. रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाले क्लब हैं. यह संगठन जाति, लिंग, वर्ण या राजनैतिक विचारधारा के भेदभाव के बिना सबको सदस्य बनाती है. विश्व में 32,0000 से अधिक रोटरी क्लब हैं जिसमें 13 लाख से अधिक लोग सदस्य हैं. रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्य करते हैं.

मुख्यमंत्री ने योजनाओं में बैंकों द्वारा किए जा रहे वित्त पोषण की समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक अन्य बैठक में प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं में बैंकों द्वारा किए जा रहे वित्त पोषण की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जिलावार लक्ष्य निर्धारित करते हुए लोगों को सस्ता, आसान, सरल ऋण उपलब्ध कराया जाए. योजनाओं की व्यापकता के लिए हर तबके के लोगों से संवाद स्थापित करते हुए सभी 18 मण्डल मुख्यालयों तक वित्तीय जानकारी एवं जागरूकता के मेगा कैम्पों की संख्या बढ़ाई जाए. जिला स्तर पर भी इसी प्रकार के अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जाए. उन्होंने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक शीघ्र ही आयोजित किये जाने के निर्देश दिये.


मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि नोडल एजेन्सी के माध्यम स्कूलों, विद्यालयों, नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेजों में संवाद के कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, जिससे प्रदेश का युवा वर्ग स्वरोजगार एवं स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना श्रमिक भाईयों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों तथा एमएसएमई सेक्टर के तहत चल रही योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण वितरण की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं.

इसे भी पढ़ें- 'राकेश टिकैत के साथ कोई किसान नहीं है, वो राजनीतिक दलों का शिकार बन गये हैं'

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता ने भेंट की. इस अवसर पर शेखर मेहता ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, टेलीमेडिसिन, सिंचाई आदि क्षेत्रों में कार्य करने की इच्छा जतायी. मुख्यमंत्री ने रोटरी इंटरनेशनल की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह संस्था विभिन्न क्षेत्रों और सामाजिक कार्यों में सक्रियता से योगदान कर रही है. प्रदेश की चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं तथा शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में रोटरी इंटरनेशनल की इस पहल से मदद मिलेगी. जेई,एईएस के विरुद्ध लड़ाई में रोटरी इंटरनेशनल ने सराहनीय योगदान किया है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व की भांति इस संस्था के सामाजिक और रचनात्मक कार्यों से प्रदेश को भविष्य में भी लाभ मिलता रहेगा.

रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. अवस्थापना सुविधाओं का विकास हुआ है. चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी इंटरनेशनल प्रदेश के विकास की इस यात्रा में सदैव सहभागी रहेगा. इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चन्द्र द्विवेदी, रोटरी इण्टरनेशनल के स्थानीय प्रतिनिधि अरविन्द विक्रम चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

क्या है रोटरी इंटरनेशनल

रोटरी इंटरनेशनल रोटरी क्लबों का संगठन है. रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाले क्लब हैं. यह संगठन जाति, लिंग, वर्ण या राजनैतिक विचारधारा के भेदभाव के बिना सबको सदस्य बनाती है. विश्व में 32,0000 से अधिक रोटरी क्लब हैं जिसमें 13 लाख से अधिक लोग सदस्य हैं. रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्य करते हैं.

मुख्यमंत्री ने योजनाओं में बैंकों द्वारा किए जा रहे वित्त पोषण की समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक अन्य बैठक में प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं में बैंकों द्वारा किए जा रहे वित्त पोषण की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जिलावार लक्ष्य निर्धारित करते हुए लोगों को सस्ता, आसान, सरल ऋण उपलब्ध कराया जाए. योजनाओं की व्यापकता के लिए हर तबके के लोगों से संवाद स्थापित करते हुए सभी 18 मण्डल मुख्यालयों तक वित्तीय जानकारी एवं जागरूकता के मेगा कैम्पों की संख्या बढ़ाई जाए. जिला स्तर पर भी इसी प्रकार के अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जोड़ा जाए. उन्होंने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक शीघ्र ही आयोजित किये जाने के निर्देश दिये.


मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि नोडल एजेन्सी के माध्यम स्कूलों, विद्यालयों, नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेजों में संवाद के कार्यक्रम आयोजित किये जाएं, जिससे प्रदेश का युवा वर्ग स्वरोजगार एवं स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे बढ़ सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना श्रमिक भाईयों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों तथा एमएसएमई सेक्टर के तहत चल रही योजनाओं में अधिक से अधिक ऋण वितरण की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं.

इसे भी पढ़ें- 'राकेश टिकैत के साथ कोई किसान नहीं है, वो राजनीतिक दलों का शिकार बन गये हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.