ETV Bharat / state

लखनऊ: जाम से मुक्ति के लिए प्रमुख बाजारों में विशेष रूट डायवर्जन - root diversion in lucknow

आगामी त्योहारों के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में रूट डायवर्जन किया गया है. बाजारों में हो रही भीड़भाड़ को देखते हुए धनतेरस से लेकर भैया दूज तक यातायात विभाग ने एक विशेष प्लान तैयार किया है.

लखनऊ में  रूट डायवर्जन
लखनऊ में रूट डायवर्जन
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:37 AM IST

लखनऊ: जिले में दीपावली और धनतेरस को देखते हुए बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बाजारों में बढ़ रही भीड़ के कारण शहर में लगने वाले जाम को देखते हुए धनतेरस से लेकर भैया दूज तक यातायात विभाग ने एक विशेष प्लान तैयार किया है. इसमें शहर को तीन जोन में बांटकर प्रमुख बाजारों में यातायात को परिवर्तित किया गया है, जिससे कि त्योहारों के मौके पर शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिल सके.

इस प्लान के मुताबिक, पुराने लखनऊ के अमीनाबाद, चौक, नखास आलमबाग में यातायात परिवर्तित रहेगा. वहीं भूतनाथ, पत्रकारपुरम, नाका, हजरतगंज, सहादतगंज चिनहट, नरही, लाटूश रोड, बांग्ला बाजार, कैसरबाग वजीरगंज, ठाकुरगंज, महानगर, गाजीपुर सरोजिनी नगर हसनगंज, तेलीबाग कैंट और पीजीआई इलाकों में भी यातायात को परिवर्तित किया गया है. यातायात विभाग ने इस व्यवस्था को संचालित करने के लिए तीन जोन बनाए हैं. आपातकालीन स्थिति में केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस और अग्निशमन की वाहनों को ले जाने की अनुमति होगी.

शहर के इन इलाकों में रहेगा यातायात परिवर्तित

1- हजरतगंज चौराहे पर लगने वाले जाम और बाजारों में हो रही भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग ने चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाय मेफेयर तिराहा, अलका तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. वहीं यह वाहन लीला सिनेमा रोड या सप्रू मार्ग से होते हुए सिकंदर बाग से आगे जाएंगे.

2- गोमतीनगर इलाके में जाम से मुक्ति के लिए यातायात विभाग ने मनोज पांडे चौराहे के पास ही बैरियर लगाकर पत्रकारपुरम की तरफ जाने वाले वाहनों को परिवर्तित किया है. यातायात दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसड़िया चौराहा होकर ही आगे जाएगा. हुसड़िया चौराहा से पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा.

3- शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाले वाहनों को भी परिवर्तित किया गया है. यह वाहन भूतनाथ तिराहे से मुड़कर दाहिने नहीं जा सकेंगे, बल्कि लेखराज मार्केट चौराहे से दाएं नीलगिरी चौराहे से होकर जाएंगे.

4- शहर के चौक इलाके में हैदरगंज सहादतगंज की ओर से आने वाले वाहनों को नक्शा तिराहे से परिवर्तित कर दिया जाएगा. यह वाहन याहियागंज रकाबगंज पुल होकर अमीनाबाद नहीं जा सकेंगे, बल्कि नखास तिराहे से सीधे मेडिकल कॉलेज चौराहे से आगे जाएंगे.

आपातकालीन वाहनों को मिलेगी छूट
यातायात विभाग ने जिन प्रमुख इलाकों में यातायात को परिवर्तित किया है, उन इलाकों में आपातकालीन परिस्थितियों में एंबुलेंस, अग्निशमन के दस्ते, स्कूली वाहन और शव के वाहनों को ले जाने की अनुमति होगी.

शहर में धनतेरस से लेकर भैया दूज तक प्रमुख बाजारों और इलाकों में भीड़भाड़ को देखते हुए शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. यातायात पुलिस के द्वारा इसका सख्ती से पालन भी कराया जाएगा.

-पूर्णेन्दु सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक

लखनऊ: जिले में दीपावली और धनतेरस को देखते हुए बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बाजारों में बढ़ रही भीड़ के कारण शहर में लगने वाले जाम को देखते हुए धनतेरस से लेकर भैया दूज तक यातायात विभाग ने एक विशेष प्लान तैयार किया है. इसमें शहर को तीन जोन में बांटकर प्रमुख बाजारों में यातायात को परिवर्तित किया गया है, जिससे कि त्योहारों के मौके पर शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिल सके.

इस प्लान के मुताबिक, पुराने लखनऊ के अमीनाबाद, चौक, नखास आलमबाग में यातायात परिवर्तित रहेगा. वहीं भूतनाथ, पत्रकारपुरम, नाका, हजरतगंज, सहादतगंज चिनहट, नरही, लाटूश रोड, बांग्ला बाजार, कैसरबाग वजीरगंज, ठाकुरगंज, महानगर, गाजीपुर सरोजिनी नगर हसनगंज, तेलीबाग कैंट और पीजीआई इलाकों में भी यातायात को परिवर्तित किया गया है. यातायात विभाग ने इस व्यवस्था को संचालित करने के लिए तीन जोन बनाए हैं. आपातकालीन स्थिति में केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस और अग्निशमन की वाहनों को ले जाने की अनुमति होगी.

शहर के इन इलाकों में रहेगा यातायात परिवर्तित

1- हजरतगंज चौराहे पर लगने वाले जाम और बाजारों में हो रही भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग ने चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाय मेफेयर तिराहा, अलका तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. वहीं यह वाहन लीला सिनेमा रोड या सप्रू मार्ग से होते हुए सिकंदर बाग से आगे जाएंगे.

2- गोमतीनगर इलाके में जाम से मुक्ति के लिए यातायात विभाग ने मनोज पांडे चौराहे के पास ही बैरियर लगाकर पत्रकारपुरम की तरफ जाने वाले वाहनों को परिवर्तित किया है. यातायात दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसड़िया चौराहा होकर ही आगे जाएगा. हुसड़िया चौराहा से पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा.

3- शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाले वाहनों को भी परिवर्तित किया गया है. यह वाहन भूतनाथ तिराहे से मुड़कर दाहिने नहीं जा सकेंगे, बल्कि लेखराज मार्केट चौराहे से दाएं नीलगिरी चौराहे से होकर जाएंगे.

4- शहर के चौक इलाके में हैदरगंज सहादतगंज की ओर से आने वाले वाहनों को नक्शा तिराहे से परिवर्तित कर दिया जाएगा. यह वाहन याहियागंज रकाबगंज पुल होकर अमीनाबाद नहीं जा सकेंगे, बल्कि नखास तिराहे से सीधे मेडिकल कॉलेज चौराहे से आगे जाएंगे.

आपातकालीन वाहनों को मिलेगी छूट
यातायात विभाग ने जिन प्रमुख इलाकों में यातायात को परिवर्तित किया है, उन इलाकों में आपातकालीन परिस्थितियों में एंबुलेंस, अग्निशमन के दस्ते, स्कूली वाहन और शव के वाहनों को ले जाने की अनुमति होगी.

शहर में धनतेरस से लेकर भैया दूज तक प्रमुख बाजारों और इलाकों में भीड़भाड़ को देखते हुए शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. यातायात पुलिस के द्वारा इसका सख्ती से पालन भी कराया जाएगा.

-पूर्णेन्दु सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.