लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है. बारिश के बाद जहां लोगों को राहत मिली है तो वहीं एक दर्दनाक हादसा भी सामने आया है. अलीगंज क्षेत्र के बनारसी टोला में बरसात के बाद मकान की छत गिर गई, जिसके नीचे 2 लोग दब गए और बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
भारी बारिश की वजह से हो रहा है नुकसान:
- राजधानी लखनऊ में बारिश की वजह से हादसा हुआ है.
- अलीगंज क्षेत्र के बनारसी टोला में बरसात के बाद मकान की पूरी छत ही गिर गई.
- छत के नीचे 2 लोग दब गए, जिसमें दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये.
- पड़ोसियों ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों घायलों को मलबे से बाहर निकाला.
- पड़ोसियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनको इलाज नहीं मिल सका है.
- पड़ोसियों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर इलाज नहीं कर रहे हैं.
- घायलों के पड़ोसी जहीर अली ने कहा कि जब अस्पताल लेकर हम मरीज को पहुंचे तो पहले तो वहां पर डॉक्टर ही नहीं था.
गरीब और मजबूर के प्रति हमारा सिस्टम कितना संवेदनशील है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब पीड़ित को सिविल अस्पताल महानगर ले जाया गया तो अस्पताल में इलाज भी नहीं मिला. पीड़ित के पड़ोसी ने आरोप लगाए हैं कि डॉक्टर इलाज करने के बजाय अस्पताल से बाहर भगा रहे हैं.
अस्पताल में एक व्यक्ति मौजूद था, उसने इलाज करने के लिए मना कर दिया और कहा यह मेरा काम नहीं है. उसके बाद हम खुद ही घाव को साफ करने लगे, इसमें भी उसने वहां से जाने को कहा और बोला कि मरीज को गंदगी लगी है, पहले साफ करके आइए.
-ज़हीर अली, पड़ोसी