ETV Bharat / state

लखनऊ: हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लाखों की लूट - लखनऊ में लाखों की लूट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े एक घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र की है.

लूट
जानकारी देते अपराध शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर नीलम चौधरी.
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 6:21 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 11:54 PM IST

लखनऊ: लाॅकडाउन खुलने के बाद राजधानी में चोरी और लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी होती दिख रही है. रविवार को काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबग्गा आम्रपाली योजना एलपीएस स्कूल के पीछे दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की. बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर वालों को बंधक बनाकर कुछ नकदी और अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना में जांच की बात कह रही है.

सचिवालय से रिटायर्ड कर्मचारी हरिकृष्ण आजाद के घर में दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने तमंचे के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की. पीड़ित हरिकृष्ण के बेटे अभिषेक ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे घर पर मैं माता-पिता के साथ मौजूद था. तभी अचानक से गेट पर बेल बजने की आवाज सुनाई दी. गेट खोलते ही धक्का मारते हुए पांच बदमाश घर में घुस गए.

हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लाखों की लूट.

इसके बाद बदमाशों ने सभी को बंधक बना लिया और धमकाते हुए पैसों और जेवरात के बारे में पूछने लगे. पीड़ित ने बताया कि बदमाश घर में रखे करीब 15 हजार रुपये समेत लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए. सभी बदमाशों ने मास्क और गमछा बांध रखा था, जिस कारण किसी का चेहरा नहीं दिखा.

पीड़ित की सूचना पर ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची गई. उन्होंने बताया कि बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए क्राइम टीम को लगा दिया गया है. जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लाखों की लूट

लखनऊ: लाॅकडाउन खुलने के बाद राजधानी में चोरी और लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी होती दिख रही है. रविवार को काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबग्गा आम्रपाली योजना एलपीएस स्कूल के पीछे दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की. बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर वालों को बंधक बनाकर कुछ नकदी और अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना में जांच की बात कह रही है.

सचिवालय से रिटायर्ड कर्मचारी हरिकृष्ण आजाद के घर में दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने तमंचे के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की. पीड़ित हरिकृष्ण के बेटे अभिषेक ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे घर पर मैं माता-पिता के साथ मौजूद था. तभी अचानक से गेट पर बेल बजने की आवाज सुनाई दी. गेट खोलते ही धक्का मारते हुए पांच बदमाश घर में घुस गए.

हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लाखों की लूट.

इसके बाद बदमाशों ने सभी को बंधक बना लिया और धमकाते हुए पैसों और जेवरात के बारे में पूछने लगे. पीड़ित ने बताया कि बदमाश घर में रखे करीब 15 हजार रुपये समेत लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए. सभी बदमाशों ने मास्क और गमछा बांध रखा था, जिस कारण किसी का चेहरा नहीं दिखा.

पीड़ित की सूचना पर ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची गई. उन्होंने बताया कि बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए क्राइम टीम को लगा दिया गया है. जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की लाखों की लूट

Last Updated : Jun 14, 2020, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.