लखनऊ : रविवार को लॉकडाउन के दौरान रोडवेज बसें चलेंगी. यह बसें सिर्फ गैर राज्यों से आने वाली ट्रेनों के श्रमिकों और यात्रियों के लिए चलेंगी. बसों का संचालन चारबाग रेलवे स्टेशन से किया जाएगा. यह जानकारी परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू ने दी. उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को लॉकडाउन के दिन आम जनता को बसों की सुविधा नहीं मिलेगी. यह बसें रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले यात्रियों और श्रमिकों के लिए चलेंगी, जो उन्हें उनके गृह जनपद तक छोड़ेंगी.
नहीं होगा सिटी बसों का संचालन
यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान निगम बसें और इलेक्ट्रिकल बसें नहीं चलेंगी. इस संबंध में शनिवार को गोमतीनगर और दुबग्गा सिटी बस डिपो के एआरएम को दिशा निर्देश भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में किया उपद्रव तो लगेगा NSA
ऑटो रिक्शा टेंपो भी नहीं चलेंगे लॉकडाउन के दिन
दूसरी ओर रविवार को लॉकडाउन के दिन लखनऊ में ई रिक्शा, ऑटो, टेंपो भी नहीं चलेंगे. यह जानकारी थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने दी है. उन्होंने कहा कि इस दिन सभी सवारी गाड़ी पूर्णतया बंद रहेंगी.