ETV Bharat / state

रोडवेज बसें 15 दिन यूपी की सीमा नहीं करेंगी क्रॉस - परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने अंतरराजयीय बसों के संचालन पर रोक संबंधी सर्कुलर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को भेज दिया है.

रोडवेज बसें 15 दिन यूपी की सीमा नहीं करेंगी क्रॉस
रोडवेज बसें 15 दिन यूपी की सीमा नहीं करेंगी क्रॉस
author img

By

Published : May 3, 2021, 9:57 PM IST

लखनऊ : अगले 15 दिनों तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें यूपी की सीमा क्रॉस नहीं करेंगी. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने अंतरराजयीय बसों के संचालन पर रोक संबंधी सर्कुलर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को भेज दिया है. इसमें कहा गया है कि 15 दिन तक बसों का संचालन जनपद के अंदर ही होगा. राज्य के बाहर बस सेवाओं को संचालित नहीं की जाएंगी.

यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट:आज मिले 29192 नये मरीज, 288 की मौत

एमडी ने जारी किया सर्कुलर

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू ने यह सर्कुलर जारी किया है. छह राज्यों के बीच बस का संचालन बंद करने का फैसला लिया है. इसके तहत प्रदेशभर से संचालित दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ राज्यों के बीच यूपीएसआरटीसी की बसों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

प्रदेश के इन जनपदों से दूसरे प्रदेशों को जाती हैं बसें

लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, झांसी, मेरठ, मथुरा, गाजियाबाद व कौशांबी बस स्टेशन से आधा दर्जन राज्यों के बीच रोजाना दो हजार बसों का संचालन किया जाता है. इनमें वॉल्वो, शताब्दी, एसी स्लीपर, पिंक व एसी जनरथ बसें शामिल हैं. इन बसों के दूसरे राज्यों के संचालन पर अगले 15 दिनों के लिए रोक लगाई गई है.

लखनऊ : अगले 15 दिनों तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें यूपी की सीमा क्रॉस नहीं करेंगी. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने अंतरराजयीय बसों के संचालन पर रोक संबंधी सर्कुलर प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को भेज दिया है. इसमें कहा गया है कि 15 दिन तक बसों का संचालन जनपद के अंदर ही होगा. राज्य के बाहर बस सेवाओं को संचालित नहीं की जाएंगी.

यह भी पढ़ें : कोरोना अपडेट:आज मिले 29192 नये मरीज, 288 की मौत

एमडी ने जारी किया सर्कुलर

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू ने यह सर्कुलर जारी किया है. छह राज्यों के बीच बस का संचालन बंद करने का फैसला लिया है. इसके तहत प्रदेशभर से संचालित दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ राज्यों के बीच यूपीएसआरटीसी की बसों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

प्रदेश के इन जनपदों से दूसरे प्रदेशों को जाती हैं बसें

लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, झांसी, मेरठ, मथुरा, गाजियाबाद व कौशांबी बस स्टेशन से आधा दर्जन राज्यों के बीच रोजाना दो हजार बसों का संचालन किया जाता है. इनमें वॉल्वो, शताब्दी, एसी स्लीपर, पिंक व एसी जनरथ बसें शामिल हैं. इन बसों के दूसरे राज्यों के संचालन पर अगले 15 दिनों के लिए रोक लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.