ETV Bharat / state

लखनऊः बारिश में अनियंत्रित रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ी, बाल बाल बचे यात्री

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 3:59 PM IST

बारिश के कारण आए दिन प्रदेश में हादसे हो रहे हैं. चारबाग से गोरखपुर जा रही रोडवेज बस बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है.

अनियंत्रित रोडवेज बस

लखनऊः चारबाग से गोरखपुर जा रही रोडवेज बस गोमती नगर में बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस से गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया.

अनियंत्रित रोडवेज बस.

बस का अगला हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ा

  • गोरखपुर डिपो की बस up53 सीटी 4104 चारबाग से 13 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए करीब 12:30 बजे रवाना हुई थी.
  • बस गोमती नगर फ्लाईओवर के पास पहुंची, अचानक कार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर को ब्रेक लगाना पड़ा.
  • बारिश का पानी भरा होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई.
  • मौके पर लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पहुंचे और दूसरी बस से सभी 13 यात्रियों को गोरखपुर के लिए भेजा.
  • आरएम पल्लव बोस के मुताबिक बस में फर्स्ट ऐड बॉक्स की सुविधा थी. दो यात्रियों को हल्की सी खरोच आई है.

लखनऊः चारबाग से गोरखपुर जा रही रोडवेज बस गोमती नगर में बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस से गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया.

अनियंत्रित रोडवेज बस.

बस का अगला हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ा

  • गोरखपुर डिपो की बस up53 सीटी 4104 चारबाग से 13 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए करीब 12:30 बजे रवाना हुई थी.
  • बस गोमती नगर फ्लाईओवर के पास पहुंची, अचानक कार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर को ब्रेक लगाना पड़ा.
  • बारिश का पानी भरा होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई.
  • मौके पर लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पहुंचे और दूसरी बस से सभी 13 यात्रियों को गोरखपुर के लिए भेजा.
  • आरएम पल्लव बोस के मुताबिक बस में फर्स्ट ऐड बॉक्स की सुविधा थी. दो यात्रियों को हल्की सी खरोच आई है.
Intro:बारिश में अनियंत्रित हुई रोडवेज डिवाइडर पर चढ़ी, कोई हताहत नहीं

लखनऊ। चारबाग से गोरखपुर जा रही एक रोडवेज बस गोमती नगर में बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। राहत की बात ये रही कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। जिस समय गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी उस समय बस में 13 यात्री सवार थे। बस का अगला हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ने के चलते क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं 2 यात्रियों को मामूली चोट आई है। बस में फर्स्ट एड बॉक्स मौजूद था लेकिन यात्रियों ने उसके प्रयोग की जरूरत नहीं समझी। फिलहाल सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस से गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया।



Body:गोरखपुर डिपो की बस up53 सीटी 4104 चारबाग से 13 यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए करीब 12:30 बजे रवाना हुई थी। बस जैसे ही गोमती नगर फ्लाईओवर के पास पहुंची ही थी कि अचानक कार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर को ब्रेक लेनी पड़ी। इस दौरान सामने से ट्रक आ रहा था जिसके चलते बारिश का पानी भरा होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। बस जब डिवाइडर पर चढ़ी तो यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि बस के ड्राइवर ने बस कंट्रोल कर ली जिससे किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। बस का थोड़ा सा अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त जरूर हुआ है।

Conclusion:मौके पर लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पहुंचे और उन्होंने दूसरी बस से सभी 13 यात्रियों को गोरखपुर के लिए भेज दिया। आरएम पल्लव बोस के मुताबिक बस में फर्स्ट ऐड बॉक्स की सुविधा थी। दो यात्रियों को हल्की सी खरोच आई उन्हें फर्स्ट एड बॉक्स से दवा दी गई तो कुछ यात्रियों ने दवा लेने से मना कर दिया। अच्छी बात यही रही कि किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है और सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

अखिल पांडेय, लखनऊ 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.