लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का लेकर रोडमैप तैयार किया गया है. चुनाव को तैयारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों, विभागों के चेयरमैन की बैठक हुई.
रणनीति के साथ मैदान में जाएगी कांग्रेस
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि "इस पंचायत चुनाव में जीत का आधार हमारे पूर्व में किए गए काम होंगे. हम पंचायत चुनाव में तीनों काले कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, कृषि लागत के बढ़ते दाम, बकाया गन्ना मूल्य, आसमान छूती बेरोजगारी और बढ़ती महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे." उन्होंने कहा- "इस त्रिस्तरीय चुनाव के माध्यम से हम अपनी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के संदेश को लेकर गांव-गांव जाएंगे. प्रियंका गांधी के आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे. जिलों के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व जिलाध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति प्रत्याशी चयन में अवश्य ली जाएगी."
'योगी की विफलताओं को लेकर जाएंगे जनता के बीच'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार की विफलताओं को लेकर कांग्रेस लंबे समय से लगातार सड़कों पर संघर्षरत है और इन चुनावों के माध्यम से हम योगी की विफलताओं को जनता के बीच ले जाएंगे. इस चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएंगे. जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले को आगामी विधानसभा चुनाव में विशेष वरीयता दी जाएगी."
जिलों पर डटेंगे बड़े नेता
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी और पंचायत चुनाव के प्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा कि "पंचायत चुनाव नेताओं का नहीं कार्यकर्ताओं का चुनाव है." उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा - "सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को अधिकतम समय जिलों में रहकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. पंचायत चुनाव को कांग्रेस बहुत गंभीरता से ले रही है और उसी गंभीरता के साथ चुनाव में कांग्रेसजन अपनी भूमिका का उचित निर्वहन करेंगे."
युवाओं को दिया जाएगा मौका
अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव और यूपी प्रभारी और देश के पंचायत चुनाव प्रभारी जुबेर खान ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी प्रदेश के पंचायत चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी. भाजपा अपने खोते हुए जनाधार और बिखरते विश्वास को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. पंचायत चुनाव में कांग्रेस युवाओं को टिकट में वरीयता देकर प्रदेश के निराश और हताश नौजवानों को हौसला देने का काम करेगी."
पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार किया रोडमैप - Ajay Kumar Lallu
लखनऊ में गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का लेकर बैठक हुई. इस बैठक में पंचायत चुनाव का लेकर रोडमैप तैयार किया गया. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा- " हम सीएम योगी की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का लेकर रोडमैप तैयार किया गया है. चुनाव को तैयारी को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों, जिला एवं शहर अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों, विभागों के चेयरमैन की बैठक हुई.
रणनीति के साथ मैदान में जाएगी कांग्रेस
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि "इस पंचायत चुनाव में जीत का आधार हमारे पूर्व में किए गए काम होंगे. हम पंचायत चुनाव में तीनों काले कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, कृषि लागत के बढ़ते दाम, बकाया गन्ना मूल्य, आसमान छूती बेरोजगारी और बढ़ती महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं आदि मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे." उन्होंने कहा- "इस त्रिस्तरीय चुनाव के माध्यम से हम अपनी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के संदेश को लेकर गांव-गांव जाएंगे. प्रियंका गांधी के आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार बनाने के संकल्प को पूरा करेंगे. जिलों के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व जिलाध्यक्षों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति प्रत्याशी चयन में अवश्य ली जाएगी."
'योगी की विफलताओं को लेकर जाएंगे जनता के बीच'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार की विफलताओं को लेकर कांग्रेस लंबे समय से लगातार सड़कों पर संघर्षरत है और इन चुनावों के माध्यम से हम योगी की विफलताओं को जनता के बीच ले जाएंगे. इस चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएंगे. जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले को आगामी विधानसभा चुनाव में विशेष वरीयता दी जाएगी."
जिलों पर डटेंगे बड़े नेता
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी और पंचायत चुनाव के प्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा कि "पंचायत चुनाव नेताओं का नहीं कार्यकर्ताओं का चुनाव है." उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा - "सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को अधिकतम समय जिलों में रहकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. पंचायत चुनाव को कांग्रेस बहुत गंभीरता से ले रही है और उसी गंभीरता के साथ चुनाव में कांग्रेसजन अपनी भूमिका का उचित निर्वहन करेंगे."
युवाओं को दिया जाएगा मौका
अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव और यूपी प्रभारी और देश के पंचायत चुनाव प्रभारी जुबेर खान ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी प्रदेश के पंचायत चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी. भाजपा अपने खोते हुए जनाधार और बिखरते विश्वास को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. पंचायत चुनाव में कांग्रेस युवाओं को टिकट में वरीयता देकर प्रदेश के निराश और हताश नौजवानों को हौसला देने का काम करेगी."