लखनऊ : राजधानी में तीन जगह अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) में संविदा पर तैनात कंडेक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं माल थाना क्षेत्र में एसयूवी कार व मैजिक की टक्कर में 15 लोग घायल हो गए. जिनमें पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक़ थाना नाका क्षेत्र अंतर्गत राज्य परिवहन निगम में संविदा पर तैनात कंडेक्टर सर्वेश कुमार यादव निवासी मानसनगर कृष्णानगर लखनऊ ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी एक रोडवेज बस ने सर्वेश को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल सर्वेश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया. जहां पैर में ज्यादा संक्रमण फैलने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई. सुरेश की पत्नी सुषमा देवी की शिकायत पर रोडवेज बसे चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत निजामपुर जनपद बाराबंकी का रहने वाला अजय कुमार (30) शनिवार सुबह घर जाने के लिए तिवारीगंज के सड़क पार कर रहा था. रास्ते में सीएमएस स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने अजय को टक्कर मार दी. हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई. बड़े भाई भाई लवकुश की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के माल में एसयूवी और मैजिक की आमने सामने से हुई भीषण टक्कर में 15 लोग जख्मी हो गए. इनमें चार बच्चे भी हैं. सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पांच लोगों की हालत नाजुक देखते हुए डाॅक्टरों ने सभी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
पुलिस के अनुसार हरदोई के अतरौली निवासी अर्पित त्रिपाठी अपनी एसयूवी से पत्नी प्राची, मासूम बेटे व चंदीपुर निवासी रिश्तेदार श्रीलाल के साथ लखनऊ आ रहे थे. सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक एसयूवी से भिड़ गई. हादसा वीरांगना ऊदादेवी बालिका इंटर कॉलेज के पास हुआ. दुर्घटना में एसूयवी सवारों के अलावा मैजिक चालक रहीमाबाद का रजनीश, अतरौली के बीरपुर तोरिया निवासी अनन्या, अंकुर, हरदोई के नेवादा की खुशी, राहुल, सरोज बेबी अपने तीन बच्चे, संडीला के मिश्री लाल, खसरौल के संजय चौरसिया सवार थे सभी घायल हो गए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से हालत गंभीर होने पर अर्पित, प्राची, श्रीलाल व मैजिक चालक रजनीश व मिश्री लाल को ट्रॉमा रेफर कर दिया गया है. सभी की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : Lucknow Kanpur Expressway : 7 साल बाद भी परवान नहीं चढ़ा राजनाथ सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट