ETV Bharat / state

मलिहाबाद सड़क हादसे में शटरिंग कारीगर की मौत, परिजनों से रोड जाम कर किया प्रदर्शन - रहीमाबाद थाना लखनऊ

लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से शटरिंग कारीगर की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. एसडीएम के आश्वासन के बाद करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 9:45 PM IST

मलिहाबाद सड़क हादसे में शटरिंग कारीगर की मौत, परिजनों से रोड जाम कर किया प्रदर्शन.

लखनऊ : मलिहाबाद क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से शटरिंग कारीगर की मौत हो गई. हादसा सोमवार देर रात को हुआ था. जानकारी के अनुसार सर्वेश कुमार अपनी बाइक से घर आ रहे थे. रहीमाबाद माल रोड पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. जिससे सर्वेश की मौक़े पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के समझाने और मुआवजे व कार्यवाही के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया. मामले में सर्वेश की मां सुनीता ने अटेर गांव निवासी अशफाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


पुलिस के मुताबिक सोमवार रात मिर्जापुर मजरे रहटा गांव निवासी शटरिंग कारीगर सर्वेश कुमार अपनी बाइक से घर आ रहे थे. गांव के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क पर गिरकर सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने सूचना दी मौके पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी माल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. मंगलवार सवेरे ग्रामीण इकट्ठा हो गए और रहीमाबाद माल मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे ते.

प्रदर्शन की जानकारी पर एसडीएम संतबीर और इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने परिजनों से वार्ता कर नियमानुसार सरकारी मदद देने के बात कही. साथ ही कहा कि कागजी कार्यवाही के लिए परिजनों को तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि लेखपाल को मौके पर भेजकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराई जाएगी. वहीं सांसद पुत्र विकास किशोर भी मौके पर पहुंचे और सर्वेश के परिवार को शासन से निर्धारित किसान बीमा सहित अन्य योजनाओं का लाभ शासन से दिलवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया.

यह भी पढ़ें : मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने कहा- सपा ही करा सकती है लखनऊ का चहुंमुखी विकास

मलिहाबाद सड़क हादसे में शटरिंग कारीगर की मौत, परिजनों से रोड जाम कर किया प्रदर्शन.

लखनऊ : मलिहाबाद क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से शटरिंग कारीगर की मौत हो गई. हादसा सोमवार देर रात को हुआ था. जानकारी के अनुसार सर्वेश कुमार अपनी बाइक से घर आ रहे थे. रहीमाबाद माल रोड पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. जिससे सर्वेश की मौक़े पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के समझाने और मुआवजे व कार्यवाही के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया. मामले में सर्वेश की मां सुनीता ने अटेर गांव निवासी अशफाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


पुलिस के मुताबिक सोमवार रात मिर्जापुर मजरे रहटा गांव निवासी शटरिंग कारीगर सर्वेश कुमार अपनी बाइक से घर आ रहे थे. गांव के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क पर गिरकर सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने सूचना दी मौके पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी माल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. मंगलवार सवेरे ग्रामीण इकट्ठा हो गए और रहीमाबाद माल मार्ग जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे ते.

प्रदर्शन की जानकारी पर एसडीएम संतबीर और इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने परिजनों से वार्ता कर नियमानुसार सरकारी मदद देने के बात कही. साथ ही कहा कि कागजी कार्यवाही के लिए परिजनों को तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि लेखपाल को मौके पर भेजकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराई जाएगी. वहीं सांसद पुत्र विकास किशोर भी मौके पर पहुंचे और सर्वेश के परिवार को शासन से निर्धारित किसान बीमा सहित अन्य योजनाओं का लाभ शासन से दिलवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया.

यह भी पढ़ें : मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने कहा- सपा ही करा सकती है लखनऊ का चहुंमुखी विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.