लखनऊ : गोसाईंगंज में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नीचे अंडरपास के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर कार सवार भाजपा कार्यकर्ता लवकुश (35) की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लवकुश की मौत की सूचना पर कन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक अमरेश रावत, ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तत्काल शिनाख्त कर कार्यवाही के लिए बोला.
पुलिस के मुताबिक गोसाईंगंज के सठवारा निवासी लवकुश नगराम स्थित मंदिर में आयोजित एक समारोह में शामिल होकर कार से घर लौट रहे थे. कमलापुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडरपास के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर भेजवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिवार में पत्नी अर्चना व चार बच्चे हैं. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डीसीपी सेंट्रल व मीडिया प्रवक्ता अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गोसाईंगंज स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अंडरपास के पास एक अज्ञात बेक़ाबू वाहन की टक्कर लगने से कार्यक्रम में शामिल होकर मन्दिर से घर लौट रहे युवक की मौत हो गई. पुलिस वाहन चालक की शिनाख्त के प्रयास में लगी है. जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : स्टांप मिनिस्टर रविन्द्र जायसवाल बोले, काशी की वोटर लिस्ट में थीं गड़बड़ियां