ETV Bharat / state

1090 चौराहे के पास तेज रफ्तार गाड़ी का फटा टायर, 1 की मौत 3 घायल - 1090 चौराहे का पास सड़क हादसा

राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे के पास गाड़ी का टायर फटने से सड़क हादसा हो गया. हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई और एक महिला समेत 2 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

1090 चौराहे के पास गाड़ी का फटा टायर
1090 चौराहे के पास गाड़ी का फटा टायर
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 12:55 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लग्जरी गाड़ियों की अक्सर रफ्तार तेज होने की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी गाड़ियों की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है. जिसके कारण लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. ऐसी ही एक घटना गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में देखने को मिली है. बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो 1090 चौराहा लोहिया पथ के पास टायर फटने से पलट गई और रेलिंग तोड़ते हुए 200 मीटर तक फिसलती गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि, एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज की ओर से बुधवार देर रात गणेशगंज मार्केट अमीनाबाद निवासी नितिन श्रीवास्तव अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोमतीनगर की ओर जा रहे थे. लोहिया पथ के पास पहुंचते ही स्कोर्पियो कार का एक टायर फट गया. गाड़ी की स्पीड तेज होने की वजह से जब तक उसको कंट्रोल किया जाता तब तक गाड़ी पलटते हुए पहले सड़क किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई. उसके बाद गाड़ी उल्टी होकर 200 मीटर दूर तक फिसलती रही. इसी बीच गाड़ी का टायर भी निकल गया. लोहिया पथ पर हुए इस हादसे को देख राहगीरों समेत आस-पास रहने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया. राहगीरों ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला समेत दोनों बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

1090 चौराहे का पास सड़क हादसा

इस मामले पर गौतमपल्ली इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से टायर फट गया और यह हादसा हुआ. हादसे में पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, इतना ही नहीं गाड़ी में सवार 42 वर्षीय नितिन श्रीवास्तव जो गणेश मार्केट अमीनाबाद के रहने वाले हैं उनकी मौत हो गई है. इस हादसे में उनकी पत्नी सुधा श्रीवास्तव और दो बच्चे अनन्या श्रीवास्तव (9) और निया श्रीवास्तव (6) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीतिन श्रीवास्तव के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ मृतक के परिवार को भी सूचित किया गया है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लग्जरी गाड़ियों की अक्सर रफ्तार तेज होने की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी गाड़ियों की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है. जिसके कारण लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. ऐसी ही एक घटना गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में देखने को मिली है. बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो 1090 चौराहा लोहिया पथ के पास टायर फटने से पलट गई और रेलिंग तोड़ते हुए 200 मीटर तक फिसलती गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि, एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज की ओर से बुधवार देर रात गणेशगंज मार्केट अमीनाबाद निवासी नितिन श्रीवास्तव अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोमतीनगर की ओर जा रहे थे. लोहिया पथ के पास पहुंचते ही स्कोर्पियो कार का एक टायर फट गया. गाड़ी की स्पीड तेज होने की वजह से जब तक उसको कंट्रोल किया जाता तब तक गाड़ी पलटते हुए पहले सड़क किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई. उसके बाद गाड़ी उल्टी होकर 200 मीटर दूर तक फिसलती रही. इसी बीच गाड़ी का टायर भी निकल गया. लोहिया पथ पर हुए इस हादसे को देख राहगीरों समेत आस-पास रहने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया. राहगीरों ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला समेत दोनों बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

1090 चौराहे का पास सड़क हादसा

इस मामले पर गौतमपल्ली इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से टायर फट गया और यह हादसा हुआ. हादसे में पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, इतना ही नहीं गाड़ी में सवार 42 वर्षीय नितिन श्रीवास्तव जो गणेश मार्केट अमीनाबाद के रहने वाले हैं उनकी मौत हो गई है. इस हादसे में उनकी पत्नी सुधा श्रीवास्तव और दो बच्चे अनन्या श्रीवास्तव (9) और निया श्रीवास्तव (6) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीतिन श्रीवास्तव के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ मृतक के परिवार को भी सूचित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.