लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लग्जरी गाड़ियों की अक्सर रफ्तार तेज होने की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी गाड़ियों की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है. जिसके कारण लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. ऐसी ही एक घटना गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में देखने को मिली है. बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो 1090 चौराहा लोहिया पथ के पास टायर फटने से पलट गई और रेलिंग तोड़ते हुए 200 मीटर तक फिसलती गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि, एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज की ओर से बुधवार देर रात गणेशगंज मार्केट अमीनाबाद निवासी नितिन श्रीवास्तव अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोमतीनगर की ओर जा रहे थे. लोहिया पथ के पास पहुंचते ही स्कोर्पियो कार का एक टायर फट गया. गाड़ी की स्पीड तेज होने की वजह से जब तक उसको कंट्रोल किया जाता तब तक गाड़ी पलटते हुए पहले सड़क किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई. उसके बाद गाड़ी उल्टी होकर 200 मीटर दूर तक फिसलती रही. इसी बीच गाड़ी का टायर भी निकल गया. लोहिया पथ पर हुए इस हादसे को देख राहगीरों समेत आस-पास रहने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया. राहगीरों ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला समेत दोनों बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
इस मामले पर गौतमपल्ली इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से टायर फट गया और यह हादसा हुआ. हादसे में पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, इतना ही नहीं गाड़ी में सवार 42 वर्षीय नितिन श्रीवास्तव जो गणेश मार्केट अमीनाबाद के रहने वाले हैं उनकी मौत हो गई है. इस हादसे में उनकी पत्नी सुधा श्रीवास्तव और दो बच्चे अनन्या श्रीवास्तव (9) और निया श्रीवास्तव (6) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीतिन श्रीवास्तव के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ मृतक के परिवार को भी सूचित किया गया है.