लखनऊ: घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को हरा दिया है. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बुरी हार हुई है, जबकि समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की राह बिल्कुल भी आसान नहीं है.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत से समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल भी काफी उत्साहित हैं. राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से इस जीत के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को बधाई दी गई है. यह भी कहा गया है कि यह तय है कि इस जीत ने आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत की पटकथा लिख दी है. यह भी साबित हो गया है कि इंडिया गठबंधन एनडीए गठबंधन को हराने में सक्षम है.
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि घोसी की जागरूक जनता ने न सिर्फ समाजवादी पार्टी को विजयी बनाने का काम किया है, बल्कि इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में आने वाले परिणाम को भी लिख दिया है.
उन्होंने कहा कि घोसी की जनता ने संकीर्ण विचारधारा को दरकिनार करते हुए इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी को जिताकर भाजपा की बांटने वाली राजनीति को करारा जवाब दिया है. जनता ने महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर वोट करके भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का काम किया है. यह भी तय कर दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्याएं बेरोजगारी और महिला व अल्पसंख्यक उत्पीड़न ही मुद्दे होंगे.
घोसी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया था जो हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ कर दारा सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे और टिकट हासिल कर विधायक भी बने थे, लेकिन नतीजे आने के बाद जब यूपी में बीजेपी की सरकार बन गई तो फिर से समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी की तरफ रुख किया.
बीजेपी ने टिकट भी दिया, उपचुनाव हुआ, लेकिन दारा सिंह चौहान हार गए. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की हार के बाद समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के सिर पर जीत का सेहरा बांधा.
ये भी पढ़ेंः घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर अखिलेश यादव बोले, यह I.N.D.I.A गठबंधन की जीत