लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के निर्देश पर गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर देहात की दर्दनाक घटना की जानकारी लेने जायेगा. मृतकों के परिजनों से भेंट करेगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस घटना की बारीकी से जांच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि 'प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता सुरेश गुप्ता व आदित्य विक्रम सिंह, युवा रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अम्बुज पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, रालोद नेता मनोज सिंह चौहान, रमावती तिवारी, कानपुर के महानगर अध्यक्ष मो. उस्मान, जिला अध्यक्ष डाॅ. विजय शंकर लाल और राजकुमार तिवारी शामिल हैं.
ये था मामला : यूपी के जनपद कानपुर देहात में दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. मामला जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का है. यहां पर तहसील प्रशासन की टीम अतिक्रमण की जद में आ रहे एक मंदिर को ध्वस्त करने गई थी. विरोध प्रदर्शन के दौरान मंदिर से कुछ दूरी पर बनी झोपड़ी में आग लग गई थी. इस झोपड़ी में रहने वाली मां-बेटी की मौत हो गई थी. हादसे में गृह स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया था. पीड़ित परिजनों ने जिला और तहसील प्रशासन पर घर में आग लगाकर मां-बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था. इस मामले में SDM, लेखपाल, SHO समेत कई पर FIR दर्ज की गयी थी.
मोहनलालगंज विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर लखनऊ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गौतम ने मोहनलालगंज सुरक्षित सीट पर विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति की है. अखिलेश कुमार गौतम को मोहनलालगंज सुरक्षित विधानसभा से पार्टी का विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी ने उम्मीद की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोहनलालगंज सीट पर पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें : CM Yogi Adityanath ने कहा, गरीबों की झोपड़ी पर न चले बुलडोजर