ETV Bharat / state

लखनऊ : राजद को गठबंधन में नहीं मिली जगह, अब ले रही कांग्रेस का साथ

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन में जगह न मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल अब कांग्रेस के साथ खड़ी हो गई है. इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह का कहना है कि कांग्रेस के साथ राजद का गठबंधन बिहार में चल रहा है. इसलिए यहां पर भी वह कांग्रेस का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका मकसद बीजेपी को हराना है.

author img

By

Published : Apr 10, 2019, 8:43 PM IST

राजद को गठबंधन में नहीं मिली जगह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन में जगह न मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल अब कांग्रेस के साथ खड़ी हो गई है. बता दें कि राजद ने उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी पारी खेलने के लिए पहले गठबंधन के दरवाजे ही खटखटाए थे. इसकी शुरुआत खुद तेजस्वी यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलकर की थी. मगर गठबंधन में राजद को जगह नहीं मिली तो अब बिहार में कांग्रेस से हुई दोस्ती का हाथ पकड़कर वह यूपी में खड़ा होने की कोशिश कर रही है.

राजद को गठबंधन में नहीं मिली जगह

इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह का कहना है कि कांग्रेस के साथ राजद का गठबंधन बिहार में चल रहा है. इसलिए यहां पर भी वह कांग्रेस का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका मकसद बीजेपी को हराना है. वोट न टूटे इसलिए सपा-बसपा गठबंधन में भी वह साथ खड़े हैं.

गौरतलब है कि फरवरी में हुए सपा-बसपा गठबंधन को लेकर तेजस्वी यादव ने मायावती और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. मगर नतीजा सिफर रहा और गठबंधन में मायावती ने राजद को कोई भी सीट नहीं दी. फिलहाल, कयास लगाए जा रहे थे कि सपा-बसपा गठबंधन में उन्नाव किसी सीट पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह को टिकट दे सकता था.

हालांकि, अब गठबंधन से किसी तरह की सफलता न मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि हम कांग्रेस के साथ बिहार में भी हैं और उत्तर प्रदेश में भी साथ दे रहे हैं. फिलहाल बीजेपी को हराने की बात कहकर कांग्रेस का साथ मांग रही राजद खुद को मजबूत करने और सूबे में खुद को साबित करने के प्रयासों में तो जुटी हुई है, लेकिन यूपी में अपनी जमीन को पार्टी कितना मजबूत कर पाएगी यह तो देखना होगा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन में जगह न मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल अब कांग्रेस के साथ खड़ी हो गई है. बता दें कि राजद ने उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी पारी खेलने के लिए पहले गठबंधन के दरवाजे ही खटखटाए थे. इसकी शुरुआत खुद तेजस्वी यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलकर की थी. मगर गठबंधन में राजद को जगह नहीं मिली तो अब बिहार में कांग्रेस से हुई दोस्ती का हाथ पकड़कर वह यूपी में खड़ा होने की कोशिश कर रही है.

राजद को गठबंधन में नहीं मिली जगह

इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह का कहना है कि कांग्रेस के साथ राजद का गठबंधन बिहार में चल रहा है. इसलिए यहां पर भी वह कांग्रेस का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका मकसद बीजेपी को हराना है. वोट न टूटे इसलिए सपा-बसपा गठबंधन में भी वह साथ खड़े हैं.

गौरतलब है कि फरवरी में हुए सपा-बसपा गठबंधन को लेकर तेजस्वी यादव ने मायावती और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. मगर नतीजा सिफर रहा और गठबंधन में मायावती ने राजद को कोई भी सीट नहीं दी. फिलहाल, कयास लगाए जा रहे थे कि सपा-बसपा गठबंधन में उन्नाव किसी सीट पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह को टिकट दे सकता था.

हालांकि, अब गठबंधन से किसी तरह की सफलता न मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि हम कांग्रेस के साथ बिहार में भी हैं और उत्तर प्रदेश में भी साथ दे रहे हैं. फिलहाल बीजेपी को हराने की बात कहकर कांग्रेस का साथ मांग रही राजद खुद को मजबूत करने और सूबे में खुद को साबित करने के प्रयासों में तो जुटी हुई है, लेकिन यूपी में अपनी जमीन को पार्टी कितना मजबूत कर पाएगी यह तो देखना होगा.

Intro:लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन को तैयार करने के लिए छटपटा रही राष्ट्रीय जनता दल को सपा बसपा और रालोद के गठबंधन में जगह नहीं मिली तो वह कांग्रेस के साथ खड़ी हो गई है। राजद ने उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी पारी खेलने के लिए पहले गठबंधन के दरवाजे ही खटखटाए थे और जिसकी शुरुआत खुद राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलकर की थी। लेकिन महागठबंधन में राजद को जगह नहीं मिली तो अब बिहार में कांग्रेस से हुई दोस्ती का हाथ पकड़कर यूपी में खड़ा होने की कोशिश कर रही है।


Body:वीओ1

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह का कहना है कि कांग्रेस के साथ राजद का गठबंधन बिहार में चल रहा है इसलिए यहां पर भी हम कांग्रेस का साथ दे रहे हैं । इसके अलावा हम बीजेपी को हराना चाहते हैं और वोट न टूटे इसलिए सपा बसपा के गठबंधन में भी हम साथ खड़े हैं। गौरतलब है कि फरवरी में हुए सपा बसपा के गठबंधन में तेजस्वी यादव ने मायावती और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। लेकिन नतीजा सिफर रहा और गठबंधन में मायावती ने राजद को कोई भी सीट नहीं दी। कयास लगाए जा रहे थे कि सपा बसपा गठबंधन में उन्नाव किस सीट पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह को टिकट मिल सकता है। फिलहाल अब गठबंधन से किसी तरह की सफलता ना मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि हम कांग्रेस के साथ बिहार में भी हैं और उत्तर प्रदेश में भी साथ दे रहे हैं।



Conclusion:फिलहाल बीजेपी को हराने की बात कहकर कांग्रेस का साथ मांग रही राजद खुद को मजबूत करने और सूबे में खुद को साबित करने के प्रयासों में तो जुटी हुई है लेकिन यूपी में अपनी जमीन को पार्टी कितना मजबूत कर पाएगी यह तो देखना होगा।

बाइट- अशोक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.