लखनऊ: पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर घोटाला करने वाले समीक्षा अधिकारी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. समीक्षा अधिकारी उमेश मिश्रा फरार चल रहे हैं. बता दें कि इस मामले में अब तक 3 लोग फरार चल रहे हैं. जबकि 50 हजार के इनामी आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया था.
इस मामले में पहले से ही 50 हजार के घोषित इनामी अमित मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस अब उसके घर की कुर्की की तैयारी में जुटी हुई है, जिसके लिए अमित मिश्रा की संपत्ति पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया जा चुका है. इंदौर के व्यापारी से पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर 9 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी हुई थी. जिसका मुकदमा राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में दर्ज है.
फरार समीक्षा अधिकारी पर 25 हजार का इनाम घोषित
पशुधन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर इंदौर के व्यापारी मनजीत सिंह भाटिया से मुख्य आरोपी आशीष राय ने फर्जी टेंडर के माध्यम से 9 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी की थी. इस मामले में अभी भी 3 आरोपी फरार चल रहे हैं. फरार चल रहे समीक्षा अधिकारी उमेश मिश्रा के खिलाफ अब 25 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है. वहीं इस मामले में अमित मिश्रा और अरुण राय फरार चल रहे हैं. पुलिस अमित मिश्रा पर 50 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है. यहां तक कि उनके घर पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा है.
क्या था पूरा मामला ?
इंदौर के व्यापारी मनजीत सिंह भाटिया ने कोतवाली हजरतगंज में पशुधन विभाग में फर्जी टेंडर के नाम पर उनसे 9 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में एसटीएफ की जांच में आईपीएस अधिकारी अरविंद सेन का भी नाम आया तो शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया. इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष राय, रूपक राय, उमाशंकर ,अनिल राय ,ए के राजीव, रजनीश दीक्षित, धीरज कुमार, अमित मिश्रा ,उमेश मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.