ETV Bharat / state

प्रदेश भर में राजस्व कर्मियों ने भरी हुंकार, बोले अब तो सुन लो योगी सरकार - revenue workers on strike in lakhimpur kheeri

उत्तर प्रदेश के विभिन्नि जनपदों में गुरुवार को राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर रहे. उनकी मांग है कि चकबन्दी विभाग का राजस्व विभाग में विलय बिल्कुल न हो. राजस्व विभाग के कर्मिचारियों के हड़ताल पर होने के कारण काम काज बाधित रहा.

राजस्व कर्मी हड़ताल पर बैठे
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 5:15 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में आज राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर रहे. कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण, किसान खतौनी के लिए भी भटकते रहे. राजस्व कर्मचारियों ने धरना दिया और एक स्वर से योगी सरकार से मांग की, कि अब तो उनकी बात सुन ली जाए. चकबन्दी विभाग का राजस्व विभाग में विलय बिल्कुल न हो. जिले भर में तहसीलदार से लेकर नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और अमीन धरने में शामिल हुए. मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सरकार को भेजा गया.

राजस्व कर्मचारी बैठे हड़ताल पर

बाराबंकी में राजस्व कर्मियों का हड़ताल
चकबंदी विभाग के राजस्व विभाग में विलय को लेकर प्रदेश भर में राजस्व कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इन्हें डर है कि विलय से न केवल इनको दी जाने वाली सुविधाओं में कमी होगी बल्कि इनके विभाग की कार्य शैली भी बदल जाएगी. यही नहीं इनके पद भी कम कर दिए जाएंगे. राजस्व कर्मचारी इसके लिये, किसी भी कीमत पर तैयार नहीं. राजस्वकर्मियों ने संयुक्त रूप से महासंघ बना कर शासन से आर पार की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.

राजस्व कर्मचारी बैठे हड़ताल पर

लखीमपुर खीरी: जिले में आज राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर रहे. कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण, किसान खतौनी के लिए भी भटकते रहे. राजस्व कर्मचारियों ने धरना दिया और एक स्वर से योगी सरकार से मांग की, कि अब तो उनकी बात सुन ली जाए. चकबन्दी विभाग का राजस्व विभाग में विलय बिल्कुल न हो. जिले भर में तहसीलदार से लेकर नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और अमीन धरने में शामिल हुए. मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सरकार को भेजा गया.

राजस्व कर्मचारी बैठे हड़ताल पर

बाराबंकी में राजस्व कर्मियों का हड़ताल
चकबंदी विभाग के राजस्व विभाग में विलय को लेकर प्रदेश भर में राजस्व कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इन्हें डर है कि विलय से न केवल इनको दी जाने वाली सुविधाओं में कमी होगी बल्कि इनके विभाग की कार्य शैली भी बदल जाएगी. यही नहीं इनके पद भी कम कर दिए जाएंगे. राजस्व कर्मचारी इसके लिये, किसी भी कीमत पर तैयार नहीं. राजस्वकर्मियों ने संयुक्त रूप से महासंघ बना कर शासन से आर पार की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.

राजस्व कर्मचारी बैठे हड़ताल पर
Intro:लखीमपुर खीरी- यूपी भर में आज राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर रहे तहसीलों में ताले लटके रहे हाल यह रहा कि किसान खतौनी के लिए भी भटकते फिरते रहे कर्मचारियों ने धरना दिया और एक स्वर से योगी सरकार से मांग की अब तो उनकी बात सुन ली जाए। चकबन्दी विभाग का राजस्व विभाग में विलय बिल्कुल न हो।


Body:लखीमपुर खीरी जिले में विलोबी मैदान में बड़ा सा पंडाल लगा राजस्व कर्मी धरने पर बैठे।
जिले भर में तहसीलदार से लेकर नायब तहसीलदार,कानूनगो,लेखपाल और अमीन धरने में शामिल हुए।
सबने एक स्वर से योगी सरकार से माँग की कि चकबन्दी विभाग का राजस्व विभाग में विलय न किया जाए।
राजस्व कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष तहसीलदार निघासन धर्मेंद्र पाण्डेय ने कहा कि सरकार को भी चकबन्दी विभाग को राजस्व में शामिल करने से बड़ा नुकसान है।


Conclusion:श्री पाण्डेय ने कहा कि अपर सचिव की हठधर्मिता से सिर्फ विलय की बात हो रही। जबकि सरकार को लोक कल्याण के कामों के लिए विलय के बाद जमीन के लाले तक पड़ जाएँगे।
कर्मचारियों ने किसी भी कीमत विलय की बात न स्वीकारने की बात कही।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सरकार को भेजा गया।
बाइट-धर्मेंद्र पाण्डेय(जिलाध्यक्ष राजस्व कर्मचारी महासंघ,लखीमपुर खीरी)
-----------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.