लखीमपुर खीरी: जिले में आज राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर रहे. कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण, किसान खतौनी के लिए भी भटकते रहे. राजस्व कर्मचारियों ने धरना दिया और एक स्वर से योगी सरकार से मांग की, कि अब तो उनकी बात सुन ली जाए. चकबन्दी विभाग का राजस्व विभाग में विलय बिल्कुल न हो. जिले भर में तहसीलदार से लेकर नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और अमीन धरने में शामिल हुए. मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सरकार को भेजा गया.
बाराबंकी में राजस्व कर्मियों का हड़ताल
चकबंदी विभाग के राजस्व विभाग में विलय को लेकर प्रदेश भर में राजस्व कर्मियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इन्हें डर है कि विलय से न केवल इनको दी जाने वाली सुविधाओं में कमी होगी बल्कि इनके विभाग की कार्य शैली भी बदल जाएगी. यही नहीं इनके पद भी कम कर दिए जाएंगे. राजस्व कर्मचारी इसके लिये, किसी भी कीमत पर तैयार नहीं. राजस्वकर्मियों ने संयुक्त रूप से महासंघ बना कर शासन से आर पार की लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.