लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण सेवा से सेवानिवृत हुए पेंशनधारकों को भी अब राज्यकर्मियों के समान सातवें वेतनमान के बराबर पेंशन मिलेगा. प्रमुख सचिव आवास ने इस संबंध में सभी प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, आवास आयुक्त को शासनादेश के अनुपालन के लिए आदेश जारी कर दिया है. इस शासनादेश को उत्तर प्रदेश पेंशन हेतु अहंकारी सेवा और विधि मान्यकरण अधिनियम 2021 अधिसूचित किया गया है.
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेशके विकास प्राधिकरणों से सेवानिवृत हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को छठे वेतनमान के आधार पर अभी पेंशन मिल रही है. सेवानिवृत्त कर्मी राज्यकर्मियों के समान पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग कर रहे थे. आवास विभाग ने इस पर सहमति जता दी है. इसके मुताबिक वित्त विभाग राज्य कर्मियों के लिए निर्धारित पेंशन व्यवस्था के आधार पर ये लाभ दिया जाएगा. पेंशन निर्धारण के लिए वित्त विभाग के आदेश 23 दिसंबर 2016 को आधार माना जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस की दवा की किल्लत पर हाई कोर्ट ने कहा- हम नरक में जी रहे हैं, हम बेबस हैं
पेंशन का वास्तविक लाभ तात्कालिक प्रभाव से मिलेगा
जारी आदेश में कहा गया है कि पेंशन का वास्तविक लाभ तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा. उक्त शासनादेश की व्यवस्थाओं को लागू किए जाने पर आने वाला व्यय भार विकास प्राधिकरणों को स्वयं अपने संसाधनों से वहन करना होगा. इसके लिए राज्य सरकार से कोई वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी. विकास प्राधिकरणों को निर्देश दिया गया है कि केंद्रीयत और अकेंद्रीयत कर्मियों को सातवें वेतन आयोग की अनुसंशा के अनुरूप पेंशन और अन्य सेवानिवृत्तिक लाभ देने की दिशा में कार्रवाई शुरू की जाए.
एलडीए की वेबसाइट का डोमेन बदला
वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट का डोमेन बदल गया है. पुराने डोमेन में कुछ तकनीकी खामियों के आने की वजह से वेबसाइट का पता बदल दिया गया है. नई व्यवस्था शुरू हो गई है. प्राधिकरण की वेबसाइट पर एलडीए से जुड़ी भूखंड और फ्लैटों की सभी जानकारियां मिलती हैं. इसके अलावा एलडीए की नई योजनाएं, उनका पंजीकरण और शुल्क जमा करने जैसी सभी कार्रवाई इस वेबसाइट पर की जाती हैं.
ये होंगे काम
यही नहीं वेबसाइट के माध्यम से मानचित्र स्वीकृति, कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग और लखनऊ विकास प्राधिकरण से जुड़े टेंडर और नीलामियों की सूचना भी मिलती है. एलडीए की ओर से सूचना दी गई है कि अप्रैल महीने में प्राधिकरण की वेबसाइट ldaonline.in में तकनीकी समस्या की वजह से एक मई से लोगों की सुविधा के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट को नए डोमेन ldaonline.co.in पर शुरू कराया गया है, जो सुचारू रूप से कार्य कर रही है इस पर सभी सेवायें क्रियाशील हैं.
इसे भी पढ़ें- शादी समारोह में करंट लगने से चार की मौत, तीन झुलसे
18 मीटर सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी PWD को देगा LDA
लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में 18 मीटर की सड़कों के मरम्मत और रखरखाव का काम लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को हैंडओवर किया जाएगा. नगर निगम पहले ही ये काम कर चुका है. एलडीए आठ जून 2021 को होने वाली बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखेगा. इससे पहले शहर के ओवरब्रिज की सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर किया जा चुका है. बोर्ड में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम एवं जानकीपुरम विस्तार की सड़कों को पीडब्ल्यूडी रख रखाव करेगा.