ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना की लड़ाई में सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर पुष्पा दुबे ने दान किए 1 करोड़ 10 लाख रुपये - coronavirus

कोरोना से जंग जीतने के लिए सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर पुष्पा दुबे ने एक करोड़ 10 लाख रुपये की राशि दान की है. उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष के लिए 10 लाख रुपये का चेक सीएम योगी को भेंट किया.

लखनऊ समाचार.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:20 AM IST

लखनऊ: सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर पुष्पा दुबे ने केंद्र और राज्य सरकार को कोरोना से लड़ाई के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये दिए हैं. पुष्पा दुबे ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष के लिए 10 लाख रुपये का चेक भेंट किया. पुष्पा दुबे ने कानपुर की अपनी अचल संपत्ति भी सरकार को दान करने की इच्छा प्रकट की है.

पुष्पा दुबे ने मुख्यमंत्री की वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयासों की सराहना की. उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्य और कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ उठाए गए कदमों से प्रभावित होकर अपनी संपत्ति दान करने की इच्छा भी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में उनकी संपत्ति है, जिसे वह दान करना चाहती हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने पुष्पा दुबे के जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में जनता के हितों औऱ कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. कोविड-19 जैसे संकट से निपटने के लिए जनता के सहयोग और समर्थन के आधार पर राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने पुष्पा दुबे के भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भविष्य में आवश्यकता के दृष्टिगत उन्हें अपनी संपत्ति दान करने के संबंध में सूचित करेगी.

लखनऊ: सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर पुष्पा दुबे ने केंद्र और राज्य सरकार को कोरोना से लड़ाई के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये दिए हैं. पुष्पा दुबे ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष के लिए 10 लाख रुपये का चेक भेंट किया. पुष्पा दुबे ने कानपुर की अपनी अचल संपत्ति भी सरकार को दान करने की इच्छा प्रकट की है.

पुष्पा दुबे ने मुख्यमंत्री की वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयासों की सराहना की. उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्य और कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ उठाए गए कदमों से प्रभावित होकर अपनी संपत्ति दान करने की इच्छा भी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में उनकी संपत्ति है, जिसे वह दान करना चाहती हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने पुष्पा दुबे के जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में जनता के हितों औऱ कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. कोविड-19 जैसे संकट से निपटने के लिए जनता के सहयोग और समर्थन के आधार पर राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने पुष्पा दुबे के भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भविष्य में आवश्यकता के दृष्टिगत उन्हें अपनी संपत्ति दान करने के संबंध में सूचित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.