ETV Bharat / state

लखनऊ: सेवानिवृत्त मेजर ने राष्ट्रपति से शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की मांग

यूपी की राजधानी लखनऊ में सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी ने देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान देने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने देश के राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिखकर आजाद को भारत रत्न का असली हकदार बताया है.

etv bharat
सेवानिवृत्त मेजर ने राष्ट्रपति से चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की मांग
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 9:07 AM IST

लखनऊ: सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी ने देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान देने वाले देश के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की जोरदार मांग की है. उन्होंने देश के राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिखकर पंडित चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न का असली हकदार बताते हुए इस पर विचार करने का आग्रह किया है. वर्तमान में रिटा. मेजर आशीष चतुर्वेदी समाजवादी पार्टी के नेता है और सपा के लेटरपैड पर ही उन्होंने राष्ट्रपति से पंडित चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की गुजारिश की है.

etv bharat
सेवानिवृत्त मेजर ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजे गए पत्र में लिखा है कि वैसे तो भारत की आजादी में अनेकों अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है. सभी ने देश की आजादी में भरपूर योगदान दिया है. उन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से ही हमने 15 अगस्त 1947 में आजादी प्राप्त की थी, लेकिन एक नाम उन सबमें सबसे ज्यादा प्रेरणादायक रहा है और वह नाम है पंडित चंद्रशेखर आजाद का. चन्द्रशेखर आजाद ने स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति को महत्वपूर्ण दिशा दी. दुर्भाग्यवश बदलते समय के कारण उनके योगदान को आज की पीढ़ी कहीं भुला चुकी है. इसलिए आपसे याचना के साथ विनम्र निवेदन है कि पंडित चंद्रशेखर आजाद को उनके अद्वितीय और साहसिक योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. इसके लिए भारतवर्ष सदा आपका आभारी रहेगा.

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग काफी सालों से होती रही है, लेकिन किसी ने भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. अब एक बार फिर से सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी ने देश की आजादी में चंद्रशेखर आजाद की भूमिका का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि, आजाद ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देश को तो आजादी दिला दी. लेकिन उसके बदले में देश ने उन्हें कुछ भी नहीं दिया. अब उन्हें भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए.

फिलहाल, चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग हर साल की तरह इस साल भी उठी है. लेकिन राष्ट्रपति इस पर क्या निर्णय लेते हैं यह तो भविष्य की बात है. सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि देशवासी जरूर चाहते हैं कि चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न मिलना जरूर चाहिए.

लखनऊ: सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी ने देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान देने वाले देश के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की जोरदार मांग की है. उन्होंने देश के राष्ट्रपति के नाम एक पत्र लिखकर पंडित चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न का असली हकदार बताते हुए इस पर विचार करने का आग्रह किया है. वर्तमान में रिटा. मेजर आशीष चतुर्वेदी समाजवादी पार्टी के नेता है और सपा के लेटरपैड पर ही उन्होंने राष्ट्रपति से पंडित चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने की गुजारिश की है.

etv bharat
सेवानिवृत्त मेजर ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजे गए पत्र में लिखा है कि वैसे तो भारत की आजादी में अनेकों अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है. सभी ने देश की आजादी में भरपूर योगदान दिया है. उन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से ही हमने 15 अगस्त 1947 में आजादी प्राप्त की थी, लेकिन एक नाम उन सबमें सबसे ज्यादा प्रेरणादायक रहा है और वह नाम है पंडित चंद्रशेखर आजाद का. चन्द्रशेखर आजाद ने स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति को महत्वपूर्ण दिशा दी. दुर्भाग्यवश बदलते समय के कारण उनके योगदान को आज की पीढ़ी कहीं भुला चुकी है. इसलिए आपसे याचना के साथ विनम्र निवेदन है कि पंडित चंद्रशेखर आजाद को उनके अद्वितीय और साहसिक योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. इसके लिए भारतवर्ष सदा आपका आभारी रहेगा.

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग काफी सालों से होती रही है, लेकिन किसी ने भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. अब एक बार फिर से सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी ने देश की आजादी में चंद्रशेखर आजाद की भूमिका का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि, आजाद ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देश को तो आजादी दिला दी. लेकिन उसके बदले में देश ने उन्हें कुछ भी नहीं दिया. अब उन्हें भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए.

फिलहाल, चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग हर साल की तरह इस साल भी उठी है. लेकिन राष्ट्रपति इस पर क्या निर्णय लेते हैं यह तो भविष्य की बात है. सेवानिवृत्त मेजर आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि देशवासी जरूर चाहते हैं कि चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न मिलना जरूर चाहिए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.