लखनऊ : पीसीएस से आईएएस पर प्रमोट होकर सेवानिवृत्त हुए गंगादीन यादव की गोमती नगर में अपने आवास पर लिफ्ट का बटन दबाते ही बीती देर रात निधन हो गया. मौके पर पुलिस के पहुंचने पर परिवारीजनों ने बताया कि लिफ्ट का बटन दबाते ही उनको हार्ट अटैक आया था. घर से उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से ही हुई है.
राजधानी में गोमतीनगर के विरामखंड (Viramkhand of Gomtinagar) स्थित घर में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गंगादीन यादव (Retired IAS officer Gangadin Yadav) का बुधवार रात आकस्मिक निधन हो गया. वह अपने घर के अंदर लगी लिफ्ट का बटन दबाकर खड़े थे, तभी अचानक फर्श पर गिर पड़े. गंगादीन यादव को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. देर रात उनकी मौत की सूचना पर पुलिस घर पहुंची. परिजनों ने इसे हादसा बताते हुए कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के अलावा गंगादीन यादव मंडी परिषद में निदेशक भी रहे. समाजवादी पार्टी की सरकार में भी बड़े नेताओं के प्रिय आईएएस अधिकारी रहे. पहले वह पीसीएस सेवा में आए थे और बाद में पदोन्नत होकर आईएएस बने थे.
यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ने कहा, नए वायरस और बैक्टीरिया को आधुनिक टेक्नोलॉजी देगी मात