लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 का आज निर्णायक दिन है. लोकसभा चुनाव 2019 के सात चरणों में हुए चुनाव के वोटों की आज गिनती हो रही है और शाम तक यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि केन्द्र में सरकार बनने की यूपी की क्या भूमिका है. केंद्र में सरकार बनाने के नजरिए से उत्तर-प्रदेश की बड़ी सियासी भूमिका होती है. कारण है कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं और इस राज्य की जीत के दम पर कई बार केंद्र में सरकारें बनी हैं.
इस बार भी राजनीतिक दलों के साथ-साथ पूरे देश की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हैं और यूपी इस बार केंद्र की सियासत में कितनी बड़ी भूमिका निभा पाता है. इस लोकसभा चुनाव में यूपी में त्रिकोणीय मुकाबला रहा. यूपी की सियासत में इस लोकसभा चुनाव में वह देखने को मिला जो कई दशक पहले देखने को मिला था. यानी बीजेपी को टक्कर देने और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर केंद्र में अहम भूमिका निभाने के उद्देश्य से मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा एक साथ चुनावी मैदान में आई.
वहीं कांग्रेस इस चुनाव में अकेली दिखी.
यूपी की 80 सीटों पर सिलसिलेवार तरीके से पूरे सात चरणों में मतदान हुए, जिनके नतीजे आज आएंगे. यूपी में कई ऐसे वीवीआईपी सीटें हैं, मसलन वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, गोरखपुर, मैनपुरी, कन्नौज, लखनऊ आदि जहां के नतीजों पर पूरे देश की नजर है. यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, मुलायम सिंह समेत कई दिग्गजों के भाग्य का आज फैसला होना है.
बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी ,बलरामपुर
श्रावस्ती लोक सभा परिणाम 2019
बीजेपी दद्दन मिश्रा
कांग्रेस धीरेंद्र प्रताप सिंह
बीएसपी राम शिरोमणि
बहराइच लोक सभा परिणाम 2019
बीजेपी अक्षयवर लाल गौड़
कांग्रेस श्रीमती सावित्री फुले
सपा शब्बीर बाल्मीकि
कैसरगंज लोक सभा परिणाम 2019
बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह
कांग्रेस विनय कुमार पांडे वीनू
बीएसपी चंद्रदेव राम यादव
गोंडा बहराइच लोक सभा परिणाम 2019
बीजेपी कीर्तिवर्धन सिंह
अपना दल कृष्णा पटेल
सपा विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह
जीत- बीजेपी
लखीमपुर
खीरी लोक सभा परिणाम 2019
बीजेपी श्री अजय कुमार मिश्र
कांग्रेस जफर अली नकवी
सपा पूर्वी वर्मा
धौरहरा लोक सभा परिणाम 2019
बीजेपी रेखा वर्मा
कांग्रेस जितिन प्रसाद
बीएसपी अरसद अहमद सिद्दीकी