ETV Bharat / state

69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 1 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास

उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. इसमें कुल एक लाख 46 हजार 60 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यह जानकारी बेसिक राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी.

uttar pradesh 69000 assistant teacher recruitment result released
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी.
author img

By

Published : May 12, 2020, 5:15 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में 1 लाख 46 हजार 60 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें 8,018 शिक्षामित्र भी शामिल हैं.

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामला लंबे समय तक हाईकोर्ट में अटका रहा. 6 मई को हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. मंगलवार को परीक्षा परिणाम की जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने दी जानकारी.

8 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र हुए पास
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति का काम भी तेज कर दिया गया है. कुल 1 लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने सरकार की ओर से निर्धारित कट ऑफ के आधार पर पात्रता हासिल की है. इन उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 8,018 शिक्षामित्र भी शामिल हैं.

4 लाख 9 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
उन्होंने बताया कि 69,000 सहायक शिक्षक पद के लिए 4 लाख 9 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से भर्ती के लिए 60 और 65 परसेंट का कटऑफ जारी किया गया. सामान्य वर्ग के जिन अभ्यर्थियों ने पात्रता परीक्षा में 97 यानी 65% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. इसी तरह आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कटऑफ 60% यानी 90 अंक है.

'बनाई जाएगी नई मेरिट'
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने यह भी बताया कि इन सभी अभ्यर्थियों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर नई मेरिट सूची बनाई जाएगी. शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित भारांक दिए जाएंगे. इसके बाद जो लोग मेरिट सूची में पहले 69,000 स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जिलों के अनुसार तैनाती दी जाएगी.

'जल्द पूरी की जाएगी भर्ती प्रक्रिया'
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है, जिससे उत्तर प्रदेश को अच्छे शिक्षक मिल सके. सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरी ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामना है.

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, ऑनलाइन भेजी याचिका

सहायक शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित होने के बावजूद अभी भर्ती प्रक्रिया में काउंसलिंग और अंतिम मेरिट सूची की बाधा मौजूद है. नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को इस बाधा को पार करने के बाद ही शिक्षक बनने का मौका मिलेगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में 1 लाख 46 हजार 60 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें 8,018 शिक्षामित्र भी शामिल हैं.

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामला लंबे समय तक हाईकोर्ट में अटका रहा. 6 मई को हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है. मंगलवार को परीक्षा परिणाम की जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने दी जानकारी.

8 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र हुए पास
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही शिक्षकों की नियुक्ति का काम भी तेज कर दिया गया है. कुल 1 लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने सरकार की ओर से निर्धारित कट ऑफ के आधार पर पात्रता हासिल की है. इन उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 8,018 शिक्षामित्र भी शामिल हैं.

4 लाख 9 हजार अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
उन्होंने बताया कि 69,000 सहायक शिक्षक पद के लिए 4 लाख 9 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से भर्ती के लिए 60 और 65 परसेंट का कटऑफ जारी किया गया. सामान्य वर्ग के जिन अभ्यर्थियों ने पात्रता परीक्षा में 97 यानी 65% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. इसी तरह आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कटऑफ 60% यानी 90 अंक है.

'बनाई जाएगी नई मेरिट'
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने यह भी बताया कि इन सभी अभ्यर्थियों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर नई मेरिट सूची बनाई जाएगी. शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित भारांक दिए जाएंगे. इसके बाद जो लोग मेरिट सूची में पहले 69,000 स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जिलों के अनुसार तैनाती दी जाएगी.

'जल्द पूरी की जाएगी भर्ती प्रक्रिया'
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है, जिससे उत्तर प्रदेश को अच्छे शिक्षक मिल सके. सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरी ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामना है.

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, ऑनलाइन भेजी याचिका

सहायक शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित होने के बावजूद अभी भर्ती प्रक्रिया में काउंसलिंग और अंतिम मेरिट सूची की बाधा मौजूद है. नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को इस बाधा को पार करने के बाद ही शिक्षक बनने का मौका मिलेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.