लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार रात एक रेजिडेंट डॉक्टर के द्वारा मरीजों को निजी अस्पताल में रेफर करने का मामला सामने आया है. रेजिडेंट डॉक्टर मरीज को ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर न होने की बात कहकर उन्हें निजी अस्पताल भेज रहा था. मौके पर पहुंचे डॉक्टर और ट्रॉमा सेंटर के एमएस ने वीसी के निर्देश पर रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया. वहीं एंबुलेंस चालक और अस्पताल कर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. दीपक की ड्यूटी शनिवार की रात लगी थी, लेकिन यहां पर कैजुअल्टी में आकर डॉक्टर दीपक रोगियों को देख रहे थे. एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखने के बाद वह रोगियों को निजी अस्पताल रेफर करने की बात कह देते थे. मरीजों को केजीएमयू में वेंटिलेटर खाली न होने का भी हवाला दिया जाता था.
शनिवार को कैजुअल्टी के गेट पर मरीज को देखने आए डॉक्टर दीपक पर ट्रॉमा सेंटर के पीआरओ और अन्य कर्मचारियों को शक हुआ, तो उन्होंने इसकी जानकारी चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आरएस कुशवाहा और अन्य को दी. उन्होंने मौके पर पहुंचकर डॉ दीपक से पूछताछ की. उन्होंने खुद को एनेस्थीसिया विभाग का रेजिडेंट बताया. इस विभाग से जानकारी की पुष्टि न होकर सीसीएम विभाग के डॉक्टरों ने उनकी पहचान की. उसके बाद डॉ. दीपक गुप्ता को निलंबित कर दिया गया. डॉ. दीपक के साथ काम कर रहे निजी अस्पताल के एंबुलेंस चालक और अस्पताल के कर्मचारी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
पीआरओ केजीएमयू ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो लोग को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
-विश्वजीत सिंह, इंस्पेक्टर चौक