लखनऊ: नगर निगम अब शहर का सौंदर्यीकरण करने जा रहा है. इसी क्रम में सबसे पहले चौक में स्थित गुलाला घाट का सौंदर्यीकरण करेगा. अब यहां पर आने वाले लोगों को रामधुन सुनाई पड़ेगी. इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों की बैठक हुई और उस बैठक में ये निर्णय लिया गया है.
चौक में स्थित गुलाला घाट के सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक कमेटी का गठन हुआ है. ये कमेटी 15 दिनों में व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी और इसके बाद रिपोर्ट सौंपेगी. यहां पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा.
रामधुन के अलावा यहां पर अस्थियां रखने के लिए बॉक्स भी बनाये जाएंगे. मेन रोड से लेकर गुलाला घाट तक सड़क बनाए जाने का भी प्रस्ताव है. लोगों की शिकायत के लिए एक बॉक्स बनाया जाएगा, जिसमें लोग अपनी शिकायत कर सकते हैं.
गुलाला घाट में स्पीकर लगाए जाएंगे, जिनमें राम धुन सुनाई पड़ेगी. इसके अलावा फव्वारा भी सही कराया जाएगा. यानी पूरी तरह गुलाला घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और यहां पर एक नियमित माली भी रहेगा, जो यहां सौंदर्यीकरण की देखरेख करेगा.