लखनऊ : यूपी में वैक्सीनेशन अभियान का विस्तार किया जाएगा. अब एक जून से 75 जनपदों में युवाओं को टीका लगेगा. इसके लिए 30 मई यानी रविवार से पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकेगा. इसमें 18 से 44 वर्ष की उम्र वाले लोग भी आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
एक जून से 75 जनपदों के 18 से 44 वर्ष के युवाओं का टीका
उत्तर प्रदेश में जनवरी से कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. सरकार ने पहले हेल्थ वर्कर के टीकाकरण का फैसला किया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन की डोज दी गई. इसके बाद बाद में 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों का नंबर आया. साथ ही 45 साल से आयु वाले बीमार लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. साथ ही, पांचवें चरण में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जाने लगा है. इनकी तादाद करीब 9 करोड़ है.
बता दें कि अभी यूपी के सिर्फ 30 जिलों में 18 से 44 वर्ष का वैक्सीन की खुराक दी जा रही है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक एक जून से शेष 52 जनपदों के 18-44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगेगी. इसके लिए अगले रविवार को पंजीकरण के लिए पोर्टल खुलेगा. मंगलवार तक एक करोड़ 65 लाख 43 हजार 234 डोज़ दी गईं.
इसे भी पढे़ं- कूड़े के ढेर में मिली वैक्सीन से भरी 29 सिरिंज, जांच के आदेश