लखनऊ : उत्तर प्रदेश इन दिनों घने कोहरे में लिपटा हुआ है. इसके कारण यातायात के साधनों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. घने कोहरे व भीषण ठंड की वजह से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ज्यादातर विमान, ट्रेन और बस अपने तय समय से घंटों विलंब से चल रही हैं. रात और सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं कुछ इलाकों में सुबह-शाम के समय शीतलहर भी चल रही है, इससे लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. शीतलहर के साथ ही दिन में धूप न खिलने के कारण कोल्ड डे की स्थिति भी बनी हुई है. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश इस समय भीषण ठंड की चपेट में है. इसके कारण कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां भी कर दी गई हैं. सोमवार को भी चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आने वाले जाने वाले कई विमान अपने समय से विलंबित हैं. कई विमानों को निरस्त भी किया गया है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अभी 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग ने घने कोहरे, शीतलहर तथा कोल्ड डे का रेड अलर्ट भी जारी किया है.
घने कोहरे का रेड अलर्ट : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.
घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा होने की संभावना है.
यलो अलर्ट : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में कोहरा होने की संभावना है.
शीतलहर चलने का अलर्ट : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीतलहर होने की संभावना है. वहीं गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना है.
शीत दिन होने की संभावना : बस्ती, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है. वहीं पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का मेरठ सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में रविवार को भी सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा. सुबह के समय विजिबिलिटी शून्य रही, जिसके कारण यातायात के साधन काफी विलंबित रहे. कई विमान को निरस्त भी करना पड़ा. दिन में भी बहुत हल्की धूप निकली. शाम होते ही एक बार फिर पूरा लखनऊ घने कोहरे तथा ठंडी हवाओं की चपेट में आ गया, जिससे शाम के समय मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसर गया. रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. हल्की धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है तथा शीतलहर भी चल रही है. आने वाले 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश में यही स्थिति बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें : कश्मीर: बर्फबारी न होने से मौसम खुश्क, सर्द हालात में जल्द बदलाव के आसार नहीं