ETV Bharat / state

रिकॉर्ड पांच करोड़ कोरोना टेस्ट कर यूपी ने देश के सामने पेश की मिसाल - uttar pradesh corona virus update

कोरोना काल में यूपी ने टेस्टिंग के मामले में देश के अन्य राज्यों के सामने मिसाल पेश की है. कोरोना मरीजों के ट्रेसिंग के लिए प्रदेश में अब तक रिकॉर्ड पांच करोड़ लोगों की टेस्टिंग की गई. कोरोना टेस्टिंग का ये आंकड़ा देश के सभी राज्यों से अधिक है.

यूपी में रिकॉर्ड पांच करोड़ कोरोना टेस्ट
यूपी में रिकॉर्ड पांच करोड़ कोरोना टेस्ट
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 12:45 PM IST

लखनऊ : कोरोना काल में यूपी ने पांच करोड़ कोरोना टेस्टिंग कर देश के अन्य राज्यों के सामने मिसाल पेश की है. कोरोना काल में प्रदेश की बड़ी आबादी को देखते हुए यूपी ने लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया है. कोरोना की दूसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश में रोजना पहले डेढ़ लाख टेस्ट हो रहे थे. वहीं अप्रैल अंत से दो से ढाई लाख रोज टेस्ट किए गए. इसके बाद 22 मई से लगातार तीन लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, इस दैरान एक दिन सिर्फ तीन लाख से कम टेस्ट किए गए. ऐसे ही बुधवार को 3 लाख 32 हजार कोरोना टेस्ट होने से संख्या 5 करोड़ के पार हो गई है. यह देश में सर्वाधिक है.

रिकवरी रेट 97.1 फीसदी पहुंची
इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ गया है. अप्रैल में यह 76 फीसद था, जो बुधवार को रिकवरी रेट 97.1 फीसद हो गयी. साथ ही पिछले 24 घंटे में 1500 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बीते 24 घंटे प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट कम होकर 0.2 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

मई में किस दिन हुए कितने कोरोना टेस्ट

तारीखटेस्ट की संख्याकितने मरीज मिलेमृतक मरीजों की संख्या
1 मई2,66,326 30,317 303
2 मई2,97,02130,983 290
3 मई 2,29,44029,192288
4 मई2,08,558 25,858352
5 मई2,32,03831,165 357
6 मई2,41,403 26,780353
7 मई2,41,40323,333372
8 मई 2,23,15528,076298
9 मई 2,41,40323,333296
10 मई 2,14,97721,331278
11 मई2,33,705 20,463306
12 मई2,45,98618,125 329
13 मई2,53,95717,775281
14 मई2,63,11815,747312
15 मई2,56,75512,547 281
16 मई2,67,42010,682311
17 मई2,55,1109,391285
18 मई2,79,5818,737255
19 मई 2,99,3277,336282
20 मई2,91,156 6,725238
21 मई2,89,2107,735172
22 मई 3,6,548 6,046226
23 मई 3,17,6844,844234
24 मई 3,26,3993,981157
25 मई2,98,8083,981163
26 मई3,58,2433,371196
27 मई3,47,821 3,278188
28 मई3,58,4602,402159
29 मई3,30,2892,287157
30 मई3,40,961,908140
31मई 3,12, 6771,497151


जून में किस दिन हुए कितने कोरोना टेस्ट

तारीखटेस्ट की संख्याकितने मरीज मिलेमृतक मरीजों की संख्या
1 जून3,23,7951,317179
2 जून3,32,000--

लखनऊ : कोरोना काल में यूपी ने पांच करोड़ कोरोना टेस्टिंग कर देश के अन्य राज्यों के सामने मिसाल पेश की है. कोरोना काल में प्रदेश की बड़ी आबादी को देखते हुए यूपी ने लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया है. कोरोना की दूसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश में रोजना पहले डेढ़ लाख टेस्ट हो रहे थे. वहीं अप्रैल अंत से दो से ढाई लाख रोज टेस्ट किए गए. इसके बाद 22 मई से लगातार तीन लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, इस दैरान एक दिन सिर्फ तीन लाख से कम टेस्ट किए गए. ऐसे ही बुधवार को 3 लाख 32 हजार कोरोना टेस्ट होने से संख्या 5 करोड़ के पार हो गई है. यह देश में सर्वाधिक है.

रिकवरी रेट 97.1 फीसदी पहुंची
इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ गया है. अप्रैल में यह 76 फीसद था, जो बुधवार को रिकवरी रेट 97.1 फीसद हो गयी. साथ ही पिछले 24 घंटे में 1500 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बीते 24 घंटे प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट कम होकर 0.2 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

मई में किस दिन हुए कितने कोरोना टेस्ट

तारीखटेस्ट की संख्याकितने मरीज मिलेमृतक मरीजों की संख्या
1 मई2,66,326 30,317 303
2 मई2,97,02130,983 290
3 मई 2,29,44029,192288
4 मई2,08,558 25,858352
5 मई2,32,03831,165 357
6 मई2,41,403 26,780353
7 मई2,41,40323,333372
8 मई 2,23,15528,076298
9 मई 2,41,40323,333296
10 मई 2,14,97721,331278
11 मई2,33,705 20,463306
12 मई2,45,98618,125 329
13 मई2,53,95717,775281
14 मई2,63,11815,747312
15 मई2,56,75512,547 281
16 मई2,67,42010,682311
17 मई2,55,1109,391285
18 मई2,79,5818,737255
19 मई 2,99,3277,336282
20 मई2,91,156 6,725238
21 मई2,89,2107,735172
22 मई 3,6,548 6,046226
23 मई 3,17,6844,844234
24 मई 3,26,3993,981157
25 मई2,98,8083,981163
26 मई3,58,2433,371196
27 मई3,47,821 3,278188
28 मई3,58,4602,402159
29 मई3,30,2892,287157
30 मई3,40,961,908140
31मई 3,12, 6771,497151


जून में किस दिन हुए कितने कोरोना टेस्ट

तारीखटेस्ट की संख्याकितने मरीज मिलेमृतक मरीजों की संख्या
1 जून3,23,7951,317179
2 जून3,32,000--
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.