लखनऊ: मुस्लिम महिलाओं के मस्जिद में प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. तो वहीं राजधानी की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद में मुस्लिम महिलाएं बिना किसी रोकटोक के मस्जिद में प्रवेश करती हैं. महिलाओं का कहना है कि वे कई सालों से आती रही हैं और नमाज भी अदा करती हैं.
- रियलिटी चेक के दौरान ईटीवी भारत की टीम जब लखनऊ की प्रसिद्ध मस्जिद पर पहुंची तो देखा कि वहां पर तमाम मुस्लिम महिलाएं बिना किसी रोक-टोक के मस्जिद में प्रवेश कर रही हैं.
- जब उन महिलाओं से बात की गई तो उनका कहना था कि टीले वाली मस्जिद पर वह कई सालों से आ रही हैं और नमाज़ भी अदा करती हैं.
- हालांकि इन्हीं महिलाओं का यह भी कहना है कि कुछ मस्जिदें ऐसी हैं, जहां पर महिलाओं के प्रवेश को लेकर पाबंदी है.
- यह महिलाएं काफी वक्त से इस टीले वाली मस्जिद में अपने धार्मिक कार्य और नमाज अदा करती आ रही हैं
400 सालों से इस्लाम धर्म में महिलाएं मस्जिदों में नमाज अदा करती आ रही हैं और आज तक महिलाओं पर मस्जिदों में प्रवेश को लेकर किसी भी तरीके की पाबंदी या कोई फतवा नहीं लगाया गया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद में महिलाओं के नमाज पढ़ने को लेकर याचिका पर मौलाना फजलुर मन्नान का कहना है कि काफी बरसों से टीले वाली मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं नमाज अदा करती आ रही हैं.
-मौलाना फजलुर मन्नान, शाही इमाम, लखनऊ