लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गुरुवार से गेहूं की खरीद सरकारी क्रय केंद्रों पर शुरू की जा रही है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के क्रय केंद्रों में क्या व्यवस्थाएं हैं, इस पर ईटीवी भारत का एक रियलिटी चेक सामने आया है. किसानों को सहूलियत देने के लिए प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर शुरू की है. वहीं राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले क्रय केंद्रों की बात की जाए तो अब तक खरीद शुरू नहीं हो पाई है. इसका मुख्य कारण गेहूं की फसल की कटाई न हो पाना है.
1 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं की खरीद
उत्तर प्रदेश में कई हिस्सों में गेहूं की कटाई शुरु हो गई है लेकिन राजधानी लखनऊ में अभी तक गेहूं की कटाई शुरू नहीं हो पाई है. वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा 1 अप्रैल से गेहूं के खरीद की शुरुआत की गई है.
गेहूं क्रय केंद्र का रियलिटी चेक
ईटीवी भारत की टीम राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले मोहारीकला पहुंची, जहां गेहूं क्रय केंद्र का रियलिटी चेक किया गया. मौजूद क्रय केंद्र के मार्केटिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक क्षेत्र में गेहूं की फसल की कटाई शुरू नहीं हो पाई है. जिस वजह से कोई भी किसान गेहूं की फसल लेकर नहीं आ सका है. वहीं सेंटर में पूरी व्यवस्थाएं रखी गई हैं.
इसे भी पढ़ें-किसान गेहूं की ये किस्म लगाएंगे तो हो जाएंगे मालामाल! पलवल के इस किसान ने बताया अपना अनुभव