लखनऊ : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार का आखिरी बजट पेश किया. वहीं आईसीएआई भवन के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने ईटीवी को बताया कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का यह बजट शानदार है.
आईसीएआई लखनऊ ब्रांच के चेयरमैन चार्टर्ड अकाउंटेंट पियूष कुमार मिश्रा ने कहा कि यह उनके लिए फक्र की बात है कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने लोकलुभावन बजट तैयार किया है. इलेक्शन के हिसाब से बनाया गया बजट है. उन्होंने आयकर की सीमा भी बढ़ा दी, जो अब 2.5 लाख से 5 पांच लाख हो गई है. स्टैंडर्ड डिडक्शन भी 40हजार से 50 हजार कर दिया गया है. टीडीएस 10 हजार इंटरेस्ट को भी 40 हजार कर दिया गया है. इस तरह से काफी अच्छा बजट है. कहा कि उनके तीन करोड़ एसएसई बाहर हो गए हैं, इससे लगता है कि आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ेगी.
बजट में किसानों को जो ₹6000 ईयर देने की घोषणा हुई है, उससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा. मजदूरों को जो पेंशन योजना की बात कही गई, वह भी काफी अच्छी है. कामधेनु योजना के लिए जो कमीशन बनाया है, उसमें अभी जो गायों को लेकर प्रॉब्लम चल रही है, उसमें कुछ सॉल्यूशन आ सकते हैं.
आईसीएआई लखनऊ ब्रांच के पूर्व चेयरमैन चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बजट प्रेजेंटेशन में पिछले 5 सालों के कार्यकाल में जो भी किया गया, उसको दिखाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि मंत्री ने आगे 10 सालों के क्लियर कट रोडमैप बताया कि देश आगे कहां तक पहुंचेगा. इंडिया की आर्थिक हालत को प्रजेंट करने वाला यह समग्र बजट है.