लखनऊ: दुष्कर्म के आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कानून अपना काम कर रहा है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में अगर किसी भी व्यक्ति ने अपराध किया है तो वह भाजपा का ही वरिष्ठ नेता क्यों न हो, उसे सजा जरूर मिलेगी. पारदर्शी तरीके से जांच होगी और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई होगी.
स्वामी चिन्मयानंद के प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ सरकार बैकफुट पर नजर आई और यह संदेश लगातार दिया जा रहा था और सामने आ रहा था कि स्वामी चिन्मयानंद को भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ सरकार बचाने का काम कर रही है. यही कारण है कि इस पूरे मामले में लगातार लीपापोती की जाती रहे.
पढ़ें- शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद यौन शोषण केस में गिरफ्तार
ईटीवी भारत ने भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कवरेज की, जिसमें यह कहा गया बीजेपी के नेताओं की शह पर ही स्वामी चिन्मयानंद को बचाने का काम हो रहा है. मीडिया में इस प्रकार की खबरें आने के बाद सरकार सक्रिय हुई और पार्टी और सरकार की हो रही फजीहत के बाद स्वामी चिन्मयानंद की एसआईटी ने गिरफ्तारी की माना जा रहा है कि स्वामी चिन्मयानंद पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी के अंदर से ही तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी किसी भी आरोपी को बचाने की पक्षधर नहीं है. आज योगी आदित्यनाथ की सरकार में अगर किसी भी व्यक्ति ने अपराध किया है वह भले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता क्यों न हो उसे अपराध की सजा जरूर मिलेगी. हमने इस पूरे मामले में पारदर्शिता के साथ एसआईटी का गठन किया था, जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हुई थी, आज एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद जी को गिरफ्तार किया है. भाजपा स्पष्ट तौर पर मानती है कि जो भी आरोप लगे हैं, गंभीर हैं और संगीन आरोप हैं, जांच हो रही है और जांच में जो भी चीजें सामने आएगी, उसमें जो दंड का विधान है वह तथ्य के आधार पर और जांच के आधार पर कार्रवाई होगी.
राकेश त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
माना जा रहा है कि स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण पर भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ सरकार की हुई फजीहत के बाद अब जब गिरफ्तारी हुई है तो अपने को पाक साफ रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.