लखनऊ : अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के महानिदेशक संजीव भुटानी को इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) के इंटरनेशनल रेल रिसर्च बोर्ड (आईआरआरबी) का अध्यक्ष चुना गया है. एक जनवरी 2023 से तीन साल की अवधि के लिए वह अध्यक्ष रहेंगे.
30 जुलाई 2021 से संजीव भुटानी आरडीएसओ के महानिदेशक पद पर तैनात हैं. इससे पहले संजीव भुटानी पश्चिम रेलवे में प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने आरईसी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से वर्ष 1984 में विद्युत इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि प्राप्त की. संजय भुटानी 1984 बैच के भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसईई ) के अधिकारी हैं. अब वे तीन साल के लिए इंटरनेशनल रेलवे रिसर्च बोर्ड के अध्यक्ष भी बन गए हैं.
दुनिया भर में 214 सदस्यों और सदस्य रेलवे अनुसंधान संगठनों (अनुसंधान संस्थानों) से युक्त अंतर्राष्ट्रीय यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) की तरफ से स्वतंत्र रूप से संचालित अनुसंधान और विकास गतिविधियों को बढ़ावा देता है, जिससे वे रेलवे के विकास में योगदान कर सकें. आईआरआरबी अनुसंधान दुनिया भर के संस्थानों को प्रत्येक यूआईसी कार्य निकायों, जैसे रेल सिस्टम फोरम, यात्री फोरम और प्लेटफार्मों की अनुसंधान आवश्यकताओं और गतिविधियों के बारे में सूचित करता है. सामान्य क्षेत्रीय अनुसंधान की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं पर चर्चा करता है. आईआरआरबी क्रॉस-सेक्टरल आधार पर रेलवे प्रणाली के सभी पहलुओं पर काम करता है. इसके निर्माण के बाद से यह सामान्य परिवहन संबंधी अनुसंधान और नवाचार विषयों पर आउटपुट साझा करने के एक मंच के रूप में स्थापित हो गया है.
यह भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों के लिए डीएम ने जारी किए नए दिशा निर्देश, यूनिफार्म नहीं होगी अनिवार्य