लखनऊः फिल्मी दुनिया के जाने माने कलाकार रजा मुराद ने ETV BARAT से विशेष बातचीत के दौरान वेब सीरीज में बढ़ रही नग्नता को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि फिल्में नग्नता पर ही नहीं देखी जाती हैं. पहले की तमाम ऐसी फिल्में सुपर हिट रही हैं, जो सादगी का मिसाल कायम करते हुए समाज के लिए एक आईना का काम की हैं.
'इंडिया इन माय वेंस' फिल्म के मुहूर्त कार्यक्रम में पहुंचे रजा मुराद
अभिनेता रजा मुराद मंगलवार को लखनऊ के होटल ताज में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित 'इंडिया इन माय वेंस' फिल्म के मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान ETV BARAT से बातचीत करते हुए कहा कि मैं मानता हूं सेंसर बोर्ड की वेब सीरीज पर कैंची नहीं चलती हैं, लेकिन हमें अपनी सीमा तय करनी होगी. अपनी सीमा में रहकर अगर काम करेंगे तो हमारे लिए ही नहीं देश और समाज के लिए भी बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें-किसानों के समर्थन में उतरे अभिनेता रजा मुराद, कही ये बात
सीमा को लांघते रहेंगे तो सरकार को नकेल कसनी पड़ेगी
उन्होंने कहा कि फिल्मों में गाली-गलौज नहीं होनी चाहिए. मुराद ने कहा कि अगर हम अपनी सीमा को लांघते रहेंगे तो बाध्य होकर सरकार को नकेल कसनी ही पड़ेगी. इसके अलावा राजा मुराद ने यूपी में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति धन्यवाद भी व्यक्त किया.