लखनऊ: कोविड-19 महामारी के अंतर्गत लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी हालत में कोई भी गरीब भूखा पेट नहीं सोना चाहिए.
सीएम के आदेश के बाद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति, कोई भी परिवार किसी भी हालत में भूखे पेट नहीं सोना चाहिए. इसके लिए वह स्वयं जिले के अंदर बने कम्युनिटी किचनों को मॉनिटर कर रहे हैं और वहां पर बैठे सभी अधिकारियों से बात भी कर रहे हैं.
गुरुवार को सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गरीबों और पनपामऊ गांव में छत्तीसगढ़, बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों से आए हुए मजदूरों को लेखपाल संघ के अध्यक्ष दिलीप बाथम व उनकी टीम के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया.
दिलीप बाथम ने बताया कि इस तरह कि राहत सामग्री का वितरण हर रोज क्षेत्र के अंतर्गत किया जाता है. हम लोगों के द्वारा पूरी तरह यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी तरह से क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न सोए. दिलीप बाथम ने बताया कि अगर किसी को भी राशन की दिक्कत होती है तो 9415757065 इस नंबर पर संपर्क करें, उन्हें राशन पहुंचाया जाएगा.