लखनऊ: लॉकडाउन से उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के सभी गांव में गरीबों, असहाय, मनरेगा मजदूर और श्रम विभाग के पंजीकृत श्रमिक सहित अन्य जरूरतमंदों को राशन देने की घोषणा की है. इसकी प्रक्रिया चल रही है और समय-समय पर तहसील स्तर के अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं.
लखनऊ के मलिहाबाद में अंत्योदय मनरेगा और श्रम विभाग से पंजीकृत मजदूर ग्रामीणों को लगातार तीसरे दिन भी राशन वितरित किया गया. वहां पर लाइन लगाकर निर्धारित शारीरिक दूरी के अनुरूप ही कोटेदारों ने राशन वितरण किया.
दुकानों पर बॉयोमीट्रिक सिस्टम से राशन बांटा जाना था. कोटेदारों द्वारा डिटॉल सैनिटाइजर स्प्रे और साबुन से पहले हाथ की सफाई करवाई गई. उसके बाद ही राशन का वितरण शुरू हुआ. कोटेदार कमलेश सिंह ने बताया कि 300 से ज्यादा पात्रों को राशन वितरण किया गया है.