ETV Bharat / state

Rates of Green Vegetables in Lucknow : लहसुन के दाम में 20 रुपये तक का इजाफा, हरी सब्जियों के भाव में आई नरमी, यहां देखें ताजा रेट - garlic price Increase

राजधानी लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी (Rates of Green Vegetables in Lucknow) में बीते कई दिनों से लहसुन के रेट में लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है. हालांकि हरी सब्जियों के भाव में बीते 2 दिनों से लगातार कमी देखी जा रही है.

म
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:54 AM IST

लखनऊ : प्रदेश में कंपकंपाती ठंड और बर्फीली हवाओं के कारण कम आवक से हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. मौसम में थोड़ा सा बदलाव होते ही स्थानीय किसान अपनी सब्जियां मंडियों तक पहुंचाने लगे तो दामों में थोड़ी राहत देखने को मिल रही थी. हालांकि लखनऊ में सोमवार को मंडी में सब्जियों के दाम बीते दिन के मुकाबले अचानक ही गिर गए हैं. सब्जियों के रेट में लगभग 10 से 15 रुपये तक की गिरावट आई. वहीं बीते कई दिनों से लहसुन के भाव कम नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा थोक मंडी में कद्दू, शिमला मिर्च, पालक, गोभी, हरी मटर, बंदगोभी, आलू, धनिया, सहित अन्य साब्जियों के दामों में कमी आई है. लौकी, भिंडी नीबू व तरोई के अब भी महंगे दामों पर बिक रही है.


बता दें, बीते कुछ महीनों से मंडियों में 30-40 रुपये की दर से बिक रहा लहसुन अब रफ्तार पकड़ चुका है. बीते दो दिनों से लहसुन अब 50-60 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर पहुंच गया है. भिंडी व तरोई की आवक न होने से उनके दामों में गिरावट नहीं आ रही है. सोमवार को मंडियों में दर्जन भर साब्जियों से ज्यादा के दामों में 10-15 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आलू, टमाटर, प्याज के दाम भी कम हुए हैं. आढ़तियों का कहना है कि अचानक सस्ती हुई साब्जियों से किसान का खर्च निकलना मुश्किल हो जाएगा. उनकी लागत भी नहीं निकल सकेगी. साब्जियों के दामों में लगातार उतार चढ़ाव से सभी लोगों को परेशानी हो रही है.

मंडी का भाव : मटर 15 रुपये, करेला 35 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 15 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नीबू 50 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.

लखनऊ : प्रदेश में कंपकंपाती ठंड और बर्फीली हवाओं के कारण कम आवक से हरी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. मौसम में थोड़ा सा बदलाव होते ही स्थानीय किसान अपनी सब्जियां मंडियों तक पहुंचाने लगे तो दामों में थोड़ी राहत देखने को मिल रही थी. हालांकि लखनऊ में सोमवार को मंडी में सब्जियों के दाम बीते दिन के मुकाबले अचानक ही गिर गए हैं. सब्जियों के रेट में लगभग 10 से 15 रुपये तक की गिरावट आई. वहीं बीते कई दिनों से लहसुन के भाव कम नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा थोक मंडी में कद्दू, शिमला मिर्च, पालक, गोभी, हरी मटर, बंदगोभी, आलू, धनिया, सहित अन्य साब्जियों के दामों में कमी आई है. लौकी, भिंडी नीबू व तरोई के अब भी महंगे दामों पर बिक रही है.


बता दें, बीते कुछ महीनों से मंडियों में 30-40 रुपये की दर से बिक रहा लहसुन अब रफ्तार पकड़ चुका है. बीते दो दिनों से लहसुन अब 50-60 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर पहुंच गया है. भिंडी व तरोई की आवक न होने से उनके दामों में गिरावट नहीं आ रही है. सोमवार को मंडियों में दर्जन भर साब्जियों से ज्यादा के दामों में 10-15 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आलू, टमाटर, प्याज के दाम भी कम हुए हैं. आढ़तियों का कहना है कि अचानक सस्ती हुई साब्जियों से किसान का खर्च निकलना मुश्किल हो जाएगा. उनकी लागत भी नहीं निकल सकेगी. साब्जियों के दामों में लगातार उतार चढ़ाव से सभी लोगों को परेशानी हो रही है.

मंडी का भाव : मटर 15 रुपये, करेला 35 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, खीरा 20 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 15 रुपये पर पीस, टमाटर 20 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 50 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 15 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नीबू 50 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : India Win U19 Womens: भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, कैप्टन शेफाली के घर जश्न का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.