लॉकडाउन में क्या हैं सब्जी और फलों के दाम, जानने के लिए पढ़ें - लॉकडाउन में सब्जी के दाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन लोगों को कम दामों में फल और सब्जी उपलब्ध करवा रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने सब्जियों के दाम की हकीकत के बारे में पड़ताल की.
सब्जी के दाम
By
Published : May 16, 2020, 3:17 PM IST
लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा रही है. इस वजह से सब्जी, फल और अन्य चीजों के दाम लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं. लॉकडाउन में सरकार और प्रशासन की तरफ से काफी रियायतें भी दी गई है. लॉकडाउन की वजह से जहां आमजन परेशान हैं तो वहीं मजदूर, किसान और व्यापारी भी इससे अछूते नहीं हैं. इससे इतर शासन और प्रशासन सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है. इसके अलावा प्रशासन शहरवासियों को कम दाम पर सब्जी और फल भी उपलब्ध करवा रहा है.
कम दामों में मिल रहे फल और सब्जी
सब्जी
दाम (प्रति किलो)
तोरई
15 रुपये
लौकी
20 रुपये
खीरा
20 रुपये
कच्चा आम
40 रुपये
धनिया
50 रुपये
भिंडी
30 रुपये
कद्दू
15 रुपये
शिमला मिर्च
55 रुपये
अरबी
35 रुपये
टमाटर
20 रुपये
करेला
30 रुपये
पालक
20 रुपये
लहसुन
120 रुपये
अदरक
100 रुपये
हरी मिर्च
40 रुपये
कटहल
28 रुपये
परवल
20 रुपये
बैंगन
22 रुपये
आलू
20 रुपये
फल
दाम (प्रति किलो)
पपीता
30 रुपये
केला
40-50 रुपये दर्जन
खरबूजा
30 रुपये
तरबूज
30 रुपये
संतरा
70 रुपये
अंगूर
60-80 रुपये
अनार
80-90 रुपये
सेब
100-150 रुपये
आम
100 रुपये
लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा रही है. इस वजह से सब्जी, फल और अन्य चीजों के दाम लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं. लॉकडाउन में सरकार और प्रशासन की तरफ से काफी रियायतें भी दी गई है. लॉकडाउन की वजह से जहां आमजन परेशान हैं तो वहीं मजदूर, किसान और व्यापारी भी इससे अछूते नहीं हैं. इससे इतर शासन और प्रशासन सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है. इसके अलावा प्रशासन शहरवासियों को कम दाम पर सब्जी और फल भी उपलब्ध करवा रहा है.