ETV Bharat / state

लॉकडाउन में क्या हैं सब्जी और फलों के दाम, जानने के लिए पढ़ें - लॉकडाउन में सब्जी के दाम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन लोगों को कम दामों में फल और सब्जी उपलब्ध करवा रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने सब्जियों के दाम की हकीकत के बारे में पड़ताल की.

vegetables rate
सब्जी के दाम
author img

By

Published : May 16, 2020, 3:17 PM IST

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा रही है. इस वजह से सब्जी, फल और अन्य चीजों के दाम लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं. लॉकडाउन में सरकार और प्रशासन की तरफ से काफी रियायतें भी दी गई है. लॉकडाउन की वजह से जहां आमजन परेशान हैं तो वहीं मजदूर, किसान और व्यापारी भी इससे अछूते नहीं हैं. इससे इतर शासन और प्रशासन सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है. इसके अलावा प्रशासन शहरवासियों को कम दाम पर सब्जी और फल भी उपलब्ध करवा रहा है.

fruits and vegetables are available at less price
कम दामों में मिल रहे फल और सब्जी
सब्जीदाम (प्रति किलो)
तोरई15 रुपये
लौकी20 रुपये
खीरा20 रुपये
कच्चा आम40 रुपये
धनिया50 रुपये
भिंडी30 रुपये
कद्दू15 रुपये
शिमला मिर्च55 रुपये
अरबी35 रुपये
टमाटर20 रुपये
करेला30 रुपये
पालक20 रुपये
लहसुन120 रुपये
अदरक100 रुपये
हरी मिर्च40 रुपये
कटहल28 रुपये
परवल20 रुपये
बैंगन22 रुपये
आलू20 रुपये
फलदाम (प्रति किलो)
पपीता30 रुपये
केला40-50 रुपये दर्जन
खरबूजा30 रुपये
तरबूज30 रुपये
संतरा70 रुपये
अंगूर60-80 रुपये
अनार80-90 रुपये
सेब100-150 रुपये
आम 100 रुपये

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते प्रदेश की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा रही है. इस वजह से सब्जी, फल और अन्य चीजों के दाम लगातार ऊपर-नीचे हो रहे हैं. लॉकडाउन में सरकार और प्रशासन की तरफ से काफी रियायतें भी दी गई है. लॉकडाउन की वजह से जहां आमजन परेशान हैं तो वहीं मजदूर, किसान और व्यापारी भी इससे अछूते नहीं हैं. इससे इतर शासन और प्रशासन सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है. इसके अलावा प्रशासन शहरवासियों को कम दाम पर सब्जी और फल भी उपलब्ध करवा रहा है.

fruits and vegetables are available at less price
कम दामों में मिल रहे फल और सब्जी
सब्जीदाम (प्रति किलो)
तोरई15 रुपये
लौकी20 रुपये
खीरा20 रुपये
कच्चा आम40 रुपये
धनिया50 रुपये
भिंडी30 रुपये
कद्दू15 रुपये
शिमला मिर्च55 रुपये
अरबी35 रुपये
टमाटर20 रुपये
करेला30 रुपये
पालक20 रुपये
लहसुन120 रुपये
अदरक100 रुपये
हरी मिर्च40 रुपये
कटहल28 रुपये
परवल20 रुपये
बैंगन22 रुपये
आलू20 रुपये
फलदाम (प्रति किलो)
पपीता30 रुपये
केला40-50 रुपये दर्जन
खरबूजा30 रुपये
तरबूज30 रुपये
संतरा70 रुपये
अंगूर60-80 रुपये
अनार80-90 रुपये
सेब100-150 रुपये
आम 100 रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.