लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ राष्ट्रीय युवा उत्सव की मेजबानी कर रही है. महोत्सव के तीसरे दिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मंगलवार को आयोजित हुए एक कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और कर्नाटक के प्रतिभागियों ने अपने लोक नृत्य से दर्शकों का मनमोह लिया.
इसे भी पढ़ें - राष्ट्रीय युवा उत्सव: कर्नाटक के फोक सांग में दिखी भगवान शंकर की भक्ति
पंजाब का भांगड़ा नृत्य
पंजाब के प्रसिद्ध भांगड़ा नृत्य की शुरुआत 1,500 शताब्दी में पहले पंजाब में हुई थी, जो इस समय पाकिस्तान में है. इस नृत्य की खासियत यह है कि इसमें थुम्बी, चिमटा गुपचुप और ढोल का प्रयोग किया जाता है. पंजाबी लोग इस भांगड़ा नृत्य में दमखम का प्रयोग करते हैं.
उत्तराखंड का झूमेलो नृत्य
उत्तराखंड का यह नृत्य अपने आप में अजूबा है. यह नृत्य उस समय किया जाता है, जब कोई नवविवाहिता शादी के बाद पहली बार अपने मायके आती है और अपने घर के आंगन में सखी सहेलियों और रिश्तेदारों के बीच यह नृत्य करती है. इस नृत्य को देखते ही मन प्रफुल्लित हो जाता है.
कर्नाटक का नृत्य
कर्नाटक राज्य का लोक नृत्य बहुत ही अनूठा है. यह नृत्य भगवान की पूजा करने के समय किया जाता है. जब कर्नाटक राज्य के लोग जंगल के रास्ते से नागमलाई पर्वत पर जाते हैं, तब इस नृत्य को करते हैं. इस डांस में मार्शल आर्ट का प्रयोग किया जाता है.