लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बुलंदशहर के एक मंदिर में साधुओं की बेरहमी से हुई हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि अभी एटा में एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई हत्या का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि बुलंदशहर में यह हत्याकांड हो गया. उन्होंने प्रदेश सरकार से दोनों अपराधों की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है.
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रों और अन्य प्रदेशों में फंसे प्रदेश के श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के निर्णय की सराहना की है. उन्होंने कहा कि नवंबर-दिसम्बर में बारिश और ओलों से किसान की फसल को भारी नुकसान हुआ था, जिसका मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है. किसान को तुरंत मुआवजा दिलाया जाए.