लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल ने 19 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद अब 12 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. हालांकि इनमें सहारनपुर के ननौता सीट पर प्रत्याशी का बदलाव किया गया है. अब अस्मा खातून को टिकट दिया गया है. इससे पहले इस सीट पर नावेद अख्तर को प्रत्याशी बनाया गया था. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि जल्द ही प्रत्याशियों की तीसरी सूची भी जारी की जाएगी. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है.
राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की दूसरी सूची जारी करते हुए बताया कि शामली से विजय कुमार कौशिक, बनत (शामली) से कुसुम, घनौरा (अमरोहा) से सचिन कुमार सैनी, पाकबड़ा (मुरादाबाद) से नासिर हुसैन, किठौर (मेरठ) से रिहाना, जानसठ (मुजफ्फरनगर) से आबिद हुसैन, सिसौली (मुजफ्फरनगर) से नीरज, जेवर (गौतमबुद्वनगर) से औरंगजेब अली, मुरादनगर (गाजियाबाद) से सलमा, अछनेरा (आगरा) से ओमवती सिंह, नंदगांव (मथुरा) से मंजू देवी को और ननौता (सहारनपुर) में संशोधन करते हुये आसमा खातून को प्रत्याशी घोषित किया है.
बता दें, अब तक राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की जा चुकी है. वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुल 33 सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. जिनमें से आठ प्रत्याशियों को जीत मिली थी. इसके बाद खतौली सीट पर उपचुनाव हुआ था. जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मदन भैया को जीत मिली थी. जिससे वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल के कुल नौ विधायक हैं. अब निकाय चुनाव में भी पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दमखम दिखाने के लिए दमदार प्रत्याशी मैदान में उतार रही है.
राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी का नगर निकाय चुनाव में गठबंधन
मेरठ में मेयर की सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद नाराज चल रहे आरएलडी को समाजवादी पार्टी मनाने में सफल हो गई है. शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से 19 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई. यह सभी प्रत्याशी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. प्रत्याशियों में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के नाम शामिल हैं.
बरेली की तरफ से जारी की गई सूची में मथुरा के राया से वीरेंद्र सिंह, मथुरा के बलदेव से रामकिशन वर्मा, मथुरा के राधा कुंड से ब्रजकिशोर, बागपत से रियाजुद्दीन, बागपत के खेकड़ा से रजनी धामा,, मेरठ के मवाना से अयूब कालिया, गाजियाबाद के मोदीनगर से विनोद गौतम, गाजियाबाद के लोनी से रंजीता धामा, गाजियाबाद के पतला से सरिता चौधरी, सहारनपुर के गंगोह से शमा परवीन, सहारनपुर के अंबेहटापीर से रेशमा, सहारनपुर के ननौता से नावेद अख्तर, शामली के जलालाबाद से अब्दुल गफ्फार, शामली के गढ़ी पुख़्ता से प्रमोद, शामली के कांधला से मिर्जा फैसल बेग, मुजफ्फरनगर की खतौली से शाहनाज, मुजफ्फरनगर के पुरकाजी से बसारत खां, बिजनौर के हलदौर से अमर सिंह पम्मी और बिजनौर के सहसपुर से शबाना जहीन को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः जेल में रो-रोकर अतीक का बेटा उमर बोला-टीवी पर आखिरी बार असद को देख लेने दो