लखनऊः आशियाना पुलिस ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले युवक को कुछ ही घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को आशियाना पुलिस पास्को एक्ट एससी एसटी एक्ट और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
नशे में धुत था आरोपी
आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एक युवक ने नशे की हालत में पड़ोस के झोपड़पट्टी में रह रही छह वर्षीय मासुम को बहला फुसला कर दुष्कर्म कर डाला. परिजनों ने बेटी संग दुष्कर्म की जानकारी होने पर स्थानीय थाने पर शिकायत की है. पुलिस आरोपी दुष्कर्मी को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
बच्ची ने परिजनों को बताई अपबीती
आशियाना कोतवाली प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गिरधारी अग्रहरी मुलरूप से ग्राम मकराही थाना आलापुर जनपद अम्बेडकर नगर का रहने वाला है. आरोपी रतनखंड के निर्माणाधीन मकान में केयर टेकर के रूप में रहता है. रविवार को नशे की हालत में छह वर्षीय मासूम को बहला फुसलाकर कमरे में ले गया. जहां आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. देर शाम मासूम के परिजन घर वापस लौटे तो बच्ची ने अपबीती परिजनों को बताई है.