ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता आत्महत्या मामला : 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में बसपा सांसद अतुल राय - BSP MP atul rai

बसपा के सांसद अतुल राय को 11 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शुक्रवार को केंद्रीय कारागार नैनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अतुल राय को कोर्ट में पेश किया गया था.

बसपा सांसद अतुल राय
बसपा सांसद अतुल राय
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 10:03 PM IST

लखनऊ : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने दुराचार का आरोप लगाने वाली युवती और उसके गवाह द्वारा की गई आत्महत्या मामले में अभियुक्त बसपा सांसद अतुल राय को 11 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. शुक्रवार को अदालत के समक्ष अभियुक्त को केंद्रीय कारागार नैनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था.

27 अगस्त, 2021 को इस मामले की नामजद एफआईआर वरिष्ठ उप-निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने अतुल राय और अमिताभ ठाकुर के खिलाफ थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. पूर्व सीनियर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को इस मामले में उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 167, 195ए, 218, 306, 504 व 506 के तहत आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है. जबकि इससे पहले सत्र अदालत से उनकी जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है. विगत 27 अक्टूबर को अदालत ने इस मामले में न्यायिक रिमांड के लिए अभियुक्त अतुल राय की अर्जी पर उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश करने का आदेश दिया था. जबकि इससे पहले इस मामले की विवेचक व एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने एक अर्जी दाखिल की थी, जिसमें अभियुक्त को इस मामले में न्यायिक रिमांड के लिए वारंट बी के माध्यम से तलब करने की मांग की गई थी. घोसी से बसपा सांसद अतुल राय एक दूसरे आपराधिक मामले में प्रयागराज की नैनी जेल में न्यायिक हिरासत में निरुद्ध हैं.

दरअसल एक लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया था. पीड़िता का आरोप था कि मार्च 2018 में अतुल राय ने अपने फ्लैट पर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की थी. विरोध करने पर धमकी दी गयी कि वहां सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. पीड़िता ने वाराणसी के लंका थाने में इस बारे में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.

पीड़ित युवती ने अपने दोस्त के साथ 16 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी. युवती और उसके दोस्त को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी थी.

इसे भी पढ़ें - जानें, किन राजनेताओं पर लगे हैं दुष्कर्म के आरोप, कौन-कौन हैं सलाखों के पीछे

इसे भी पढ़ें - रेप पीड़िता का वीडियो वायरल, बीएसपी सांसद पर उन्नाव पीड़िता जैसा हाल करने की धमकी देने का आरोप

लखनऊ : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने दुराचार का आरोप लगाने वाली युवती और उसके गवाह द्वारा की गई आत्महत्या मामले में अभियुक्त बसपा सांसद अतुल राय को 11 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. शुक्रवार को अदालत के समक्ष अभियुक्त को केंद्रीय कारागार नैनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था.

27 अगस्त, 2021 को इस मामले की नामजद एफआईआर वरिष्ठ उप-निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने अतुल राय और अमिताभ ठाकुर के खिलाफ थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. पूर्व सीनियर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को इस मामले में उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 167, 195ए, 218, 306, 504 व 506 के तहत आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है. जबकि इससे पहले सत्र अदालत से उनकी जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है. विगत 27 अक्टूबर को अदालत ने इस मामले में न्यायिक रिमांड के लिए अभियुक्त अतुल राय की अर्जी पर उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश करने का आदेश दिया था. जबकि इससे पहले इस मामले की विवेचक व एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने एक अर्जी दाखिल की थी, जिसमें अभियुक्त को इस मामले में न्यायिक रिमांड के लिए वारंट बी के माध्यम से तलब करने की मांग की गई थी. घोसी से बसपा सांसद अतुल राय एक दूसरे आपराधिक मामले में प्रयागराज की नैनी जेल में न्यायिक हिरासत में निरुद्ध हैं.

दरअसल एक लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया था. पीड़िता का आरोप था कि मार्च 2018 में अतुल राय ने अपने फ्लैट पर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती की थी. विरोध करने पर धमकी दी गयी कि वहां सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और वीडियो वायरल कर दिया जाएगा. पीड़िता ने वाराणसी के लंका थाने में इस बारे में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.

पीड़ित युवती ने अपने दोस्त के साथ 16 अगस्त 2021 को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी. युवती और उसके दोस्त को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी थी.

इसे भी पढ़ें - जानें, किन राजनेताओं पर लगे हैं दुष्कर्म के आरोप, कौन-कौन हैं सलाखों के पीछे

इसे भी पढ़ें - रेप पीड़िता का वीडियो वायरल, बीएसपी सांसद पर उन्नाव पीड़िता जैसा हाल करने की धमकी देने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.