लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के साथ एक वर्ष पहले हुए दुराचार के मामले में न्यायालय के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने दुराचार, मारपीट और दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जनपद अमेठी थाना मुंशीगंज क्षेत्र की एक विवाहिता (27) मोहनलालगंज कस्बे में किराए पर रहती थी. पीड़िता के मुताबिक रिक्शा चलाने वाली पति भी उसके साथ रहता था. इसी दौरान मेरे स्थायी पते (अमेठी) में रहने वाले काशी नरेश सिंह (50) एक वर्ष पूर्व मोहनलालगंज में मेरे पास आए और गांव का राशन कार्ड बनवाने के बात कहकर साथ ले गए. राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर काशी नरेश सिंह ने मेरे साथ कई बार जबरन दुराचार किया, लेकिन राशन कार्ड नहीं बना. जिसकी शिकायत मैंने उनके बेटे रंजीत तथा दामाद गुरबख्श सिंह से की. इसके बाद आरोपी काशी नरेश सिंह का बेटा और दामाद मोहनलालगंज में आए और मुझे जातिसूचक गालियां देते हुए मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी.
वादिनी ने आरोपियों द्वारा दी गई धमकी की लिखित सूचना मोहनलालगंज थाने और पुलिस चौकी पर जाकर की, लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया. विवाहिता के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए हैं. इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म व मारपीट के मामले में तीनों नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसीपी मोहनलालगंज को भेज दी गई है.
यह भी पढ़ें : कृषि मंत्री बोले, किसानों की आय को बढ़ाने के प्रदेश में चल रहा महाअभियान